IPL के बाद अब द हंड्रेड में बैटिंग कोच बने दिनेश कार्तिक, इस टीम को देंगे कोचिंग
Dinesh Karthik: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और RCB के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड की फ्रेंचाइजी लीग द हंड्रेड में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. कार्तिक को द हंड्रेड फ्रेंचाइजी लंदन स्पिरिट की मेंस टीम का मेंटर और बैटिंग कोच बनाया गया है.
Dinesh Karthik: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कार्तिक को इंग्लैंड की फ्रेंचाइजी लीग द हंड्रेड में बैटिंग कोच की जिम्मेदारी मिली है. IPL 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजी कोच कार्तिक को द हंड्रेड फ्रेंचाइजी लंदन स्पिरिट की मेंस टीम का मेंटर और बैटिंग कोच बनाया गया है. यह पहली बार है जब वह इस लीग में किसी फ्रेंचाइजी में जुड़े हैं और अपने अनुभव से टीम मजबूती देंगे.
RCB के बाद लंदन स्पिरिट के कोच बने दिनेश कार्तिक
40 साल के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बैटिंग कोच और मेंटर की जिम्मेदारी संभाली थी. उनकी कोचिंग में RCB की टीम ने इतिहास रचते हुए अपना पहला IPL खिताब जीता. कार्तिक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 180 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 3463 रन बनाए हैं.
इसके अलावा, उन्होंने 2008 से 2024 तक आईपीएल में 257 मुकाबले खेले और 22 अर्धशतकों के साथ कुल 4842 रन बनाए हैं. हाल के सालों में कार्तिक ने कोचिंग में भी खुद को साबित किया है. इसी अनुभव के साथ कार्तिक अब द हंड्रेड की टीम लंदन स्पिरिट के बैटिंग कोच और मेंटर की भूमिका निभाएंगे.
लंदन स्पिरिट के DoC ने जारी किया बयान
लंदन स्पिरिट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट (DoC) मो बोबट ने कार्तिक का स्वागत करते हुए एक बयान जारी किया और कहा कि “DK का लंदन स्पिरिट में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. वह क्रिकेट को लेकर एक अलग सोच रखते हैं. शॉर्ट फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका अनुभव हमारे लिए अमूल्य होगा. वह टीम के साथ काम करने में ऊर्जा और उत्साह लेकर आते हैं. उनका जुड़ना टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा.” बता दें कि मो बोबट RCB में भी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभाते हैं.
दिनेश कार्तिक ने जताई खुशी
वहीं, कार्तिक ने नई भूमिका मिलने पर कहा, “लंदन स्पिरिट से जुड़ने का यह कितना रोमांचक समय है. जब मैंने मो, MCC और टेक टाइटन्स की योजनाओं और महत्वाकांक्षाओं के बारे में सुना, तो मैं सच में जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित था. इंग्लिश गर्मियों में लॉर्ड्स में काम करना सच में एक सपने के सच होने जैसा है. यह वह मैदान है जहां मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. लॉर्ड्स मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं अगले साल टीम को एक साथ देखने और कुछ असाधारण क्रिकेटरों के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकता.”
DK on how he sees the Hundred! 🧠 pic.twitter.com/bsRq6wQNC1
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) December 10, 2025