दिनेश कार्तिक बने टीम इंडिया के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान, अश्विन भी बिखेरेंगे जलवा
Dinesh Karthik: IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिनेश कार्तिक जल्द ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. कार्तिक को हांगकांग सिक्सेज 2025 के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.

Dinesh Karthik: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटर दिनेश कार्तिक फिर से क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. खास बात यह है कि वह बतौर टीम इंडिया के कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे. दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेज 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. उनके साथ पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देने वाले हैं.
टीम इंडिया के कप्तान बने दिनेश कार्तिक
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने 1 जून 2024 को IPL के साथ-साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. हालांकि, कुछ महीने बाद उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला वापस लेते हुए साउथ अफ्रीका की लीग SA20 2025 में पार्ल रॉयल्स टीम के लिए खेला. इस तरह वह SA20 खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
अब वह हांगकांग सिक्सेज 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. वह अपने इंटरनेशनल अनुभव, कप्तानी की क्षमता और विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम में प्रेरणा और जोश दोनों लाएंगे. क्रिकेट हांगकांग, चाइना ने 23 सितंबर को इसकी जानकारी दी है.
कार्तिक ने कप्तान बनने पर जताई खुशी
हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने पर दिनेश कार्तिक ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि “हांगकांग सिक्सेज जैसे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका इतिहास समृद्ध और वैश्विक है. मैं उन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हूं जिनके नाम अविश्वसनीय रिकॉर्ड है. हमारा लक्ष्य होगा कि हम दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ निडर क्रिकेट दिखाएं और उन्हें खुशी दें.”
अश्विन भी दिखाएंगे जलवा
वहीं, पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस टूर्नामेंट में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. यह आईपीएल से संन्यास के बाद क्रिकेट के मैदान पर उनकी पहली उपस्थिति होगी. हांगकांग सिक्सेज 2025 का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में होगा. 2024 में हांगकांग सिक्सेज के पिछले संस्करण में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में टीम अपने सभी मैच हारकर पहले ही चरण में बाहर हो गई थी.