भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. देशभर में नई टी20 लीग शुरू हो चुकी हैं और कई युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच तैयार हो चुका है. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में दिव्यांग हिंगरेकर ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचने का काम किया है. उन्होंने लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. हालांकि उनके पास 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने का भी मौका था लेकिन वो इसमें चूक गए और आखिरी गेंद पर केवल 1 रन ही ले पाए. वो इस मैच में रत्नागिरी जेट्स की तरफ से खेल रहे थे. कोल्हापुरी टस्कर्स के खिलाफ उनकी इस पारी के दम पर ही टीम ने इस मैच में जीत हासिल की. दिव्यांग ने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 विकेट चटकाए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….
ये भी पढ़िए- Rinku Singh and Priya Saroj Engagement: सगाई में खूब थिरकीं प्रिया, लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो