---Advertisement---

 
क्रिकेट

करोड़ों में बिकी डॉन ब्रैडमैन की कैप, 78 साल पहले इस अहम सीरीज में पहनकर दिलाई थी जीत

Sir Don Bradman: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1946-47 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो कैप पहनी थी. वो कैप अब ऑस्ट्रेलियाई म्यूजियम का हिस्सा बन चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

don bradman cap

Sir Don Bradman: क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1946-47 के दौरान एशेज सीरीज में जो कैप पहनी थी, वो कैप अब नेशनल म्यूजियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा बन गई है. बैगी ग्रीन कैप को कैनबरा स्थित म्यूजियम ने लगभग 286,700 अमेरिकी डॉलर में खरीदा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने आधा पैसा दिया है.

नेशनल म्यूजियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया पहुंची ब्रैडमैन की स्पेशनल कैप

यह वही कैप है जो ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार खेली गई टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए पहनी थी. उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 5 में से 3 टेस्ट जीतकर 3-0 से बढ़त बनाई थी, जिसने 1948 की ‘इनविंसिबल्स’ इंग्लैंड टूर की नींव रखी, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे दौरे में अजेय रही.

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने बताया एतिहासिक विरासतक

ऑस्ट्रेलिया के आर्ट्स मिनिस्टर टोनी बर्क ने इस खरीद को देश की ऐतिहासिक विरासत की रक्षा बताया, उन्होंने कहा, ‘आपको ऑस्ट्रेलिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जिसने सर डॉन ब्रैडमैन का नाम न सुना हो. अब जब यह आइकॉनिक बैगी ग्रीन कैप नेशनल म्यूजियम में प्रदर्शित होगी, तो लोग हमारी खेल और सांस्कृतिक विरासत से सीधे जुड़ सकेंगे.’

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स म्यूजियम में रखी है ब्रैडमैन की दूसरी कैप

यह कैप ब्रैडमैन की केवल 11 मौजूद बैगी ग्रीन कैप्स में से एक है. दूसरी कैप ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स म्यूजियम में रखी गई है, जबकि शेष नौ कैप्स की जानकारी निजी रखी गई है. नेशनल म्यूजियम की डायरेक्टर कैथरीन मैकमोहन ने कहा, ‘यह कैप केवल ब्रैडमैन की क्रिकेटिंग विरासत को ही नहीं दर्शाती, बल्कि उस दौर को भी दिखाती है जब खेल के नायकों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद लोगों में उम्मीद जगाई थी.’ यह अमूल्य धरोहर अब म्यूजियम के ‘लैंडमार्क्स गैलरी’ में रखी गई है.

ये भी पढ़ें:- Duleep Trophy: दानिश मालेवार ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने नंबर-1 बल्लेबाज

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.