IPL 2025 के बीच मोहम्मद अजहरुद्दीन को बड़ी राहत, तेलंगाना हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश
Mohammad azharuddin: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उत्तरी स्टैंड से पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम फिलहाल नहीं हटाया जाएगा. तेलंगाना हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है. जानिए पूरा मामला..
                                Mohammad azharuddin: आईपीएल 2025 के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को बड़ी राहत मिली है. तेलंगाना हाईकोर्ट ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) को आदेश दिया है कि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अजहरुद्दीन के नाम वाला नॉर्थ स्टैंड नहीं हटाया जाए. यह फैसला ऐसे वक्त आया है जब एचसीए के एथिक्स ऑफिसर न्यायमूर्ति वी. ईश्वरैया ने आदेश दिया था कि अजहरुद्दीन का नाम स्टैंड से हटा दिया जाए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन एथिक्स ऑफिसर ने लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की एक याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया था. याचिका में आरोप लगाया गया था कि जब मोहम्मद अजहरुद्दीन एचसीए अध्यक्ष थे तब उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नॉर्थ स्टैंड का नाम अपने नाम पर रखवाया था. इस याचिका के बाद जब अजहरुद्दीन के नाम का नॉर्थ स्टैंड हटाने का फैसला आया तो पूर्व क्रिकेटर ने हाई कोर्ट की शरण ली थी.
The Telangana High Court has directed the Hyderabad Cricket Association (HCA) not to remove former Indian cricketer Mohammad Azharuddin’s name from the North Stand of the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Uppal.
— Hyderabad Mail (@Hyderabad_Mail) April 30, 2025
This follows a recent directive from HCA Ombudsman… pic.twitter.com/4mF8TdI5Fg
अजहरुद्दीन बोले ये शर्मनाक है
अजहरुद्दीन ने इस फैसले के खिलाफ 20 अप्रैल को कानूनी अपील की थी. उन्होंने दावा किया कि लोकपाल का कार्यकाल 18 फरवरी, 2025 को समाप्त हो चुका था, इसलिए उनका आदेश अवैध है. अजहरुद्दीन ने ये भी कहा कि ‘यह शर्मनाक है कि एक भारतीय कप्तान का नाम हटाने की बात हो रही है, मैं कानूनी मदद लूंगा.’
अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने समय के बढ़िया बल्लेबाज थे. उन्होंने 1985 से 2000 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. अपने करियर में इस दिग्गज ने 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,593 रन दर्ज हैं, जिनमें 29 शतक और 79 फिफ्टी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच Mohammad Azharuddin को बड़ा झटका, अब राजीव गांधी स्टेडियम में नहीं दिखेगा नाम, जानें वजह