---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘देशभक्ति का इस्तेमाल हालात के हिसाब से न करें’, BCCI पर क्यों भड़क गए दानिश कनेरिया?

Danish Kaneria: बीते 20 जुलाई को इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था, लेकिन ये मैच रद्द हो गया था. अब एशिया कप में एक बार फिर से दोनों देशों की टीम भिड़ेगी. इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. पढ़ें पूरी खबर..

Danish Kaneria

Danish Kaneria: पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को अक्सर भारत की तारीफ करते हुए देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने बीसीसीआई के एक फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. एशिया कप 2025 का शेड्यूल जैसे ही जारी हुआ, उसमें भारत और पाकिस्तान के मैच का कार्यक्रम देखकर कनेरिया भड़क गए. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ठीक है, तो WCL भी होना चाहिए था.

कनेरिया ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों ने जब WCL (वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स) का बहिष्कार किया था, तब इसे राष्ट्रीय कर्तव्य बताया गया था. लेकिन अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना एकदम ठीक कैसे हो गया? अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सही है, तो WCL भी होना चाहिए था. देशभक्ति को अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल करना बंद करें. खेल को खेल ही रहने दें, इसे प्रोपेगेंडा न बनाएं.’

---Advertisement---

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट खेली जा रही है. जिसमें 6 टीमें भारत चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस खेल रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होना था लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के भारी विरोध और टीम के कई खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद आयोजकों ने मैच को कैंसिल कर दिया.

---Advertisement---

इस मुकाबले के रद्द होने के कुछ ही दिन बाद 26 जुलाई को एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल देखने के बाद दानिश कनेरिया भड़क गए. उनका कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच मैच होना ही है तो फिर डब्ल्यूसीएल के मुकाबले क्यों नहीं खेले?

भारत-पाक मैच को लेकर हुआ था भारी विरोध

अप्रैल में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन लॉन्च किया था. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गरम हो गया था. इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया था. इसी को लेकर भारतीय फैंस और खिलाड़ी नाराज थे. जब फैंस ने मैच का विरोध किया तो कुछ खिलाड़ियों ने भी मैच खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद मजबूरन मैच को कैंसिल करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: शतक के करीब आकर KL Rahul के साथ हुआ ‘खेला’, बेन स्टोक्स ने ऐसे किया शिकार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.