DPL 2025 में गरज रहा है 22 साल के खिलाड़ी का बल्ला, IPL ऑक्शन में लग सकती है लॉटरी
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में 22 साल के युवा बल्लेबाज यश ढुल का बल्ला जमकर गरज रहा है. वह इस लीग में अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. वो फिलहाल इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का शानदार मौका दिया है, जिसमें से एक 22 साल का युवा खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण सुर्खियों में बना हुआ है.
इस खिलाड़ी का बल्ला ऐसा गरज रहा है कि विरोधी गेंदबाजों के पसीने छूट रहे हैं. हम बात कर रहे हैं DPL 2025 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे युवा ओपनर यश ढुल की, जिन्होंने लगातार बेहतरीन पारियों से ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई है, बल्कि IPL टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
DPL 2025 में मचा रहे हैं धमाल
यश ढुल दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं. सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे यश ने लीग के 29वें मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही वह लीग में अब तक खेले गए मुकाबलों सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
यश ने इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में 121.33 की औसत से 364 रन बनाए हैं. इस लीग में अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.51 का रहा है. उनके बल्ले से अब तक 44 चौके और 16 छक्के भी निकले हैं.
Yash Dhull at it again! A sensational knock against West Delhi Lions! 🔥🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 21, 2025
Yash Dhull | Central Delhi Kings | West Delhi Lions | Nitish Rana | Jonty Sidhu | #AdaniDPL2025 #DPL #DPL2025 #Delhi pic.twitter.com/hWAmbfBxXU
YASH DHULL IS MAKING A BIG STATEMENT IN DELHI PREMIER LEAGUE 🔥
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) August 17, 2025
– Top of the league.
– 101*(56) in 1st match.
– 55*(34) in 2nd match.
– 29*(15) in 3rd match.
– 105(51) in 6th match.
-He will be a good backup option . pic.twitter.com/iLVvufUKyj
IPL 2026 के ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली
यश ढुल ने DPL में अपने धमाकेदार बैटिंग से साबित कर दिया कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन से आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसे में अब IPL 2026 के ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों की नजर उनपर रहेंगी. जिस तरह से वो DPL में खेल रहे हैं, उन पर नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है.
बता दें कि, यश ढुल आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं. उन्होंने 20 साल की उम्र में 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उस सीजन यश को 4 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 16 रन बना सके. इसके बाद उन्हें 2024 और 2025 सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि, अब उनका अनुभव बढ़ चुका है और वह एक बेहतरीन बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में इस बार आईपीएल ऑक्शन में उनकी लॉटरी लग सकती है.
Yash Dhull clinched the Fantastic Fours of the Match award in Match 29 of the Adani Delhi Premier League 2025! 🔥🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 22, 2025
Yash Dhull | Central Delhi Kings | West Delhi Lions | Nitish Rana | Jonty Sidhu | #AdaniDPL2025 #DPL #DPL2025 #Delhi pic.twitter.com/95VokmR3BS