DPL 2025: वो 5 खिलाड़ी, जिन्हें ऋषभ पंत से ज्यादा मिला पैसा, आईपीएल में भी दिखा चुके हैं जलवा
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए नीलामी हो चुकी है. सिमरजीत सिंह इस बार के ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. आइए जानते हैं टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं...

DPL 2025 Auction Top Five Player: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का आगाज अगस्त महीने में शुरू होने की उम्मीद है. टूर्नामेंट के दूसरे सीजन के लिए 6 जुलाई को दिल्ली में नीलामी हुई थी, जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाए थे. इस ऑक्शन से पहले डीपीएल की पुरानी दिल्ली 6 टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 21 लाख रुपये में रिटेन किया था. इसके बाद हुई नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर रुपये लुटाए. आइए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें ऑक्शन में ऋषभ पंत से भी ज्यादा पैसे मिले.
1. सिमरजीत सिंह (39 लाख)
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दिल्ली राइडर्स टीम में शामिल थे. उस सीजन वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. एक बार फिर से राइडर्स ने उनके ऊपर 39 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. सिमरजीत सिंह ने साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था. इसके बाद 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. सिमरजीत ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.
2. दिग्वेश राठी (38 लाख)
दिग्वेश राठी को दूसरे सीजन के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 38 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. पहले सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए 10 मैच में 14 विकेट चटकाए थे. राठी ने इस बार के आईपीएल में लखनऊ की ओर खेलते हुए 13 मैच में 14 विकेट चटकाए थे. राठी आईपीएल में विकेट के बाद जश्न मनाने को लेकर विवाद में रहे थे. कई बार उनपर जुर्माना भी लगाया गया था.
3. नितीश राणा (34 लाख)
नितीश राणा दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में पहली बार खेलेंगे. वेस्ट दिल्ली लायंस ने उनको 34 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
@WestdelhiLions secure a power-packed addition, @NitishRana_27 joins the pride! 🦁🔥
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) July 6, 2025
.
.
.
.#DelhiPremierLeague #DplT20 #WestDelhi #AuctionDay #DelhiCricket pic.twitter.com/SQbn62lwyv
4. प्रिंस यादव (33 लाख)
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पुरानी दिल्ली 6 की ओर से खेलने वाले प्रिंस यादव को इस बार नई दिल्ली टाइगर्स ने 33 लाख की बोली लगाकर प्रिंस को अपनी टीम में शामिल किया. प्रिंस आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से डेब्यू किया था. जहां उन्होंने 6 मैच में 3 विकेट चटकाए थे.
5. मयंक रावत (26 लाख)
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने मयंक रावत को आरटीएम (राइट टू मैच कार्ड) का इस्तेमाल कर 26 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. उन्हेंने पिछले सीजन के फाइनल में 39 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी और टीम को विजेता बनाया था. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑप द मैच का अवॉर्ड मिला था.
DPL 2025 ऑक्शन के सबसे महंगे 5 प्लेयर
- सिमरजीत सिंह (39 लाख)
- दिग्वेश राठी (38 लाख)
- नितीश राणा (34 लाख)
- प्रिंस यादव (33 लाख)
- मयंक रावत (26 लाख)
ये भी पढ़ें:- Most Test wickets in Old Trafford: मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय, आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश