---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025: 8 टीमें 40 मैच, आज से दूसरे सीजन का आगाज, जानें A टू Z डिटेल

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही है. मैच से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक में यहां पढ़ें..

Delhi Premier League

DPL 2025: दिल्ली में रहने वाले क्रिकेट फैंस के लिए आज से रोमांच बढ़ने वाला है, क्योंकि दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आज (शनिवार, 2 अगस्त) से आगाज हो रहा है, जिसमें आईपीएल में खेलने वाले कई स्टार खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. 30 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमें अपने ग्रुप की तीन टीमों से दो-दो मैच खेलेंगी, जबकि दूसरे ग्रुप की चार टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी. इस तरह एक टीम कुल 10 मुकाबले खेलेगी. आइए, मैच से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं.

कब शुरू होगा दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन?

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 2 अगस्त (शनिवार) से हो रही है. जबकि फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अगर फाइनल वाले दिन बारिश होती है तो उसके लिए एक दिन का रिजर्व डे भी रखा गया है.

दूसरे सीजन का पहला मुकाबला किन टीमों के बीच होगा?

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता ईस्ट दिल्ली राइडर्स और दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा.

---Advertisement---

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कितनी टीमें खेल रही है?

दिल्ली प्रीमियर लीग में इस बार कुल आठ टीमें खेल रही है.

ग्रुप ए- सेंट्रल दिल्ली किंग्स, आउटर दिल्ली वॉरियर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और न्यू दिल्ली टाइगर्स
ग्रुप बी- ईस्ट दिल्ली राइडर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, पुरानी दिल्ली सिक्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स

दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले कहां पर खेली जाएंगी?

दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच की टाइमिंग क्या है?

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे, जबकि, डबल-हेडर में दिन के मैच दोपहर दो बजे से शुरू होंगे.

दिल्ली प्रीमियर लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं इसके वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं.

टेलीविजन पर कैसे देखें मैचों का लाइव प्रसारण?

दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच अगर क्रिकेट फैंस टीवी पर देखना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी चैनल पर जाना होगा.

ये भी पढ़ें:- Duleep Trophy 2025: मोहम्मद शमी की वापसी, वैभव सूर्यवंशी को भी मौका, इस टीम में एक साथ मिली जगह

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.