---Advertisement---

 
क्रिकेट

8 टीमें, 520 खिलाड़ी… DPL ऑक्शन में क्रिकेटर्स पर होगी पैसों की बारिश, जानें दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी की पूरी जानकारी

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीज के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 6 और 7 जुलाई को होगी. ऑक्शन से पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने प्लेयर रिटेंशन, राइट टू मैच कार्ड और अन्य नियमों की जानकारी दी है.

DPL 2025
DPL 2025

DPL 2025 Auction and Team Purse Rule: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को जल्द ही एक और बड़ी टी20 फ्रेंचाइजी लीग देखने को मिलने वाला है. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन इस साल के अंत में खेला जाएगा, जहां कई भारतीय स्टार्स जलावा बिखेरते हुए नजर आएंगे. DPL 2025 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा प्रियांश आर्या और दिग्वेश राठी जैसे कई आईपीएल सितारे हिस्सा लेने वाले हैं.

इससे पहले दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने DPL 2025 की नीलामी की पूरी जानकारी जारी कर दी है. इस बार डीपीएल टी20 लीग के लिए पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों की नीलामी होगी और कुल 520 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. DPL नीलामी 6 और 7 जुलाई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. तो चलिए आपको DPL की नीलामी के नियम और पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हैं.

---Advertisement---

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

DDCA ने कहा है कि इस बार टीम इंडिया और IPL में खेल चुके खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी उम्र के प्लेयर्स को मौका मिलेगा. खासकर अंडर-16 टैलेंट्स को भी इस बार लीग में शामिल करने की अनुमित दी गई है. इससे युवा खिलाड़ियों अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिलेगा. इससे दिल्ली के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट का भविष्य और मजबूत बनेगा.

खिलाड़ियों की नीलामी के रूल्स

DDCA ने इस बार DPL टी20 लीग में 8 टीमों को शामिल करने का फैसला किया है. पहले सीजन में इस लीग में 6 टीमें थी, लेकिन इस सीजन के दो और टीमों को जोड़ा गया है. नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को 1.5 करोड़ का पर्स दिया गया है. इस सीजन नीलामी की प्रक्रिया में बदलाव हुआ है और खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है.

---Advertisement---

प्लेयर्स की कैटेगरी:

मार्की प्लेयर: वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए खेला है या IPL खेला है (19 खिलाड़ी)
कैटेगरी A: पूर्व IPL और DDCA के रजिस्टर्ड फर्स्ट क्लास प्लेयर (35 खिलाड़ी)
कैटेगरी B: DDCA अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 प्लेयर (105 खिलाड़ी)
कैटेगरी C: लोकल/रीजनल लीग के खिलाड़ी (361 खिलाड़ी)

रिटेंशन रूल्स:

हर मौजूदा टीम किसी भी एक कैटेगरी का एक प्लेयर रिटेन कर सकती है. अगर को कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को रिटने करता है तो उस खिलाड़ी के कैटेगरी के आधार पर टीम के पर्श से पैसे कटेंगे.

मार्की: 21 लाख रुपये
कैटेगरी A: 10 लाख रुपये
कैटेगरी B: 4.5 लाख रुपये
कैटेगरी C: 1.5 लाख रुपये

राइट टू मैच (RTM) नियम:

हर पुरानी टीम को ऑक्शन के दौरान एक बार राइट टू मैच यानी RTM का इस्तेमाल करने की इजाजत होगी. हालांकि, RTM सिर्फ कैटेगरी A, B या C के खिलाड़ियों के लिए किया जा सकता है. मार्की प्लेयर के लिए RTM यूज नहीं कर सकते. नई टीम्स को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा.

नई टीम्स के लिए स्पेशल रूल्स

जब पुरानी टीम्स अपने रिटेंशन फाइनल कर लेंगी, उसके बाद 2 नई टीम्स बचे हुए प्लेयर पूल में से 1-1 खिलाड़ी चुन सकती हैं. जो टीम ज्यादा पैसे खर्च करने को तैयार होगी, उसे पहले पिक का फायदा मिलेगा.

महिला खिलाड़ियों की नीलामी कैसे होगी?

महिला खिलाडियों की नीलामी के लिए हर टीम को 75 लाख रुपये का बजट दिया गया है और खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है.

प्लेयर कैटेगरी:

मार्की: टीम इंडिया के लिए खेलने वाली और पूर्व IPL/DDCA प्लेयर (7 खिलाड़ी)
कैटेगरी A: DDCA फर्स्ट क्लास (18 खिलाड़ी)
कैटेगरी B: अंडर-23 और अंडर-19 (34 खिलाड़ी)
कैटेगरी C: रीजनल लीग प्लेयर (96 खिलाड़ी)

महिला रिटेंशन रूल्स

प्रत्येक टीमें सिर्फ एक प्लेयर को रिटेन कर सकती है. उसके हिसाब से बजट में कटोती होगी.

मार्की: 10.5 लाख
कैटेगरी A: 6 लाख रुपये
कैटेगरी B: 2.5 लाख रुपये
कैटेगरी C: 1 लाख रुपये

पुरुष की तरह महिला खिलाड़ियों के लिए भी RTM रूल्स है और वो फ्रेंचाइजी सिर्फ A, B, या C कैटेगरी के लिए. मार्की प्लेयर पर RTM लागू नहीं होगा.

कौन-कौन खिलाड़ी होंगे शामिल?

इस बार नीलामी में कुछ बड़े नाम नजर आने वाले हैं. नीलामी में इशांत शर्मा, आयुष बदोनी, प्रियांश आर्य, हर्षित राणा, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, मयंक यादव, अनुज रावत जैसे IPL प्लेयर नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL मैच में छक्का लगाकर क्यों क्रिस गेल ने मांगी थी माफी, RCB के फैंस को कैसे भावुक कर गए थे युनिवर्स बॉस?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.