DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें टॉप 4 टीमों के नाम
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हो रहा है. सेंट्रल दिल्ली किंग्स टॉप पर बनी हुई है. जानें अन्य टीमों की स्थिति. पढ़ें पूरी खबर..
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है. अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. रविवार (17 अगस्त) को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम ने पुरानी दिल्ली 6 टीम को 46 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद डीपीएल के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला. सेंट्रल दिल्ली किंग्स इस समय टॉप पर बनी हुई है.
दिल्ली प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप चार में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बाद ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम दूसरे, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज तीसरे और वेस्ट दिल्ली लायंस चौथे स्थान पर है.
Here’s the updated points table after the 25th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 18, 2025
Adani Delhi Premier League 2025 | DPL 2025 | DPL #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket pic.twitter.com/931rGacU6L
टॉप चार में इन टीमों का जलवा
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अब तक 6 मैचों में पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. उसके अभी 11 पॉइंट हैं और वो टॉप पर है. ईस्ट दिल्ली राइडर्स सात मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है. ईस्ट दिल्ली के भी 11 अंक है. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज भी सात मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है. वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम चौथे स्थान पर है. वेस्ट दिल्ली को अब तक खेले गए छह मैचों में तीन जीत और तीन हार मिली है.
अन्य टीमों की स्थिति क्या है?
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैचों में जीत मिली है. जबकि, दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वो इस समय पांचवें स्थान पर है. पुरानी दिल्ली 6 अब तक खेले गए छह मुकाबलों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है. वो छठे स्थान पर है. आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम सातवें स्थान पर है. उसने अब तक खेले गए सात मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है. जबकि, न्यू दिल्ली टाइगर्स छह मैचों में एक जीत के साथ आखिरी स्थान पर है.