DPL 2025: यश ढुल के अर्धशतक से सेंट्रल दिल्ली किंग्स की धमाकेदार जीत, पुरानी दिल्ली 6 को रौंदकर प्लेऑफ में मारी एंट्री
DPL 2025: यश ढुल की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 104 रन से हराया. पुरानी दिल्ली को मिली एक और हार. पढ़ें पूरी खबर..
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में सोमवार (25 अगस्त) को डबल हेडर मुकाबलों में बारिश ने खलल डाल दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में दिन का मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज बारिश की भेंट चढ़ गया. जबकि शाम में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेले गए मैच में सेंट्रल दिल्ली की टीम ने 104 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. यश ढुल को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसी के साथ सेंट्रल दिल्ली की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बनाए 197 रन
पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. टीम के ओपनर यश ढुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 37 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाए. विकेटकीपर कौशल सिंह ने 5 रन बनाए. युगल सैनी और कप्तान जॉन्टी सिद्धू ने 28-28 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. आदित्य भंडारी ने 17 रन बनाए, जबकि आर्यन राणा (42) और सिमरजीत सिंह (11) नाबाद लौटे.
पुरानी दिल्ली 6 की ओर से रजनीश दादर ने 4 ओवर में 40 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं, ललित यादव और उद्धव मोहन को 1-1 सफलता मिली.
दूसरी पारी में 15 ओवर का हुआ मैच
दूसरी पारी में बारिश के कारण अंपायरों ने मैच को 15 ओवर का कर दिया और पुरानी दिल्ली 6 के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा. इस टारगेट का पीछा करने उतरी टीम 11.1 ओवर में मात्र 69 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से प्रणव पंत ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, जबकि कप्तान वंश बेदी ने 14 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और टीम को 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से कप्तान जॉन्टी सिद्धू, अरुण पुंढ़ीर और सिमरजीत सिंह ने दो-दो विकेट झटके. वहीं, गविंश खुराना, जसवीर सहरावत, तेजस बरोका और मनी ग्रेवाल को एक-एक विकेट मिला.