DPL 2025: मनी ग्रेवाल के ‘पंजे’ के दम पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने दर्ज की बड़ी जीत, ईस्ट दिल्ली राइडर्स को रौंदा
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 27 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रनों से रौंद दिया. दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 39 ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 62 रनों से शानदार जीत दर्ज की. दोनों टीमों के लिए यह लीग चरण का आखिरी मुकाबला था. अच्छी बात यह है कि दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप दो में हैं और पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. मनी ग्रेवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
A dominant all-round performance by Central Delhi Kings against East Delhi Riders secures victory in the Table-Topper clash. 🏏
East Delhi Riders | Central Delhi Kings | Anuj Rawat | Jonty Sidhu | #DPL2025 #DPP #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/09tak1Vz2I---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 27, 2025
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बनाए थे 155 रन
ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन आर्यवीर सहवाग (22 रन) और युगल सैनी (52 रन) की तेज पारियों ने रनगति को तेज किया. युगल ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार अर्धशतक लगाया.
कप्तान जोंटी सिधू और आर्यन राणा जल्दी आउट हो गए, लेकिन जसवीर शेरावत ने 37 रन की अहम पारी खेली. अदित्य भंडारी और सिमरजीत सिंह ने भी आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे. ईस्ट दिल्ली के लिए रौनक वाघेला ने 2 विकेट लिए, जबकि रोहित यादव, मयंक रावत और अखिल चौधरी ने एक-एक विकेट चटकाया.
ईस्ट दिल्ली की टीम 93 रन पर ऑल आउट
सेंट्रल दिल्ली किंग्स द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की पारी पूरी तरह बिखर गई. टीम सिर्फ 16 ओवरों में 93 रन पर ऑल आउट हो गई. टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. कप्तान अनुज रावत और शिवम त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अखिल चौधरी (26 रन) और रौनक वाघेला (19 रन) ने बनाए, लेकिन वो टीम को संभाल नहीं सके. अर्पित राणा ने 17 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया.
मनी ग्रेवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि गैविन्श खुराना ने 2 विकेट चटकाए. तेजस बरोका, जोंटी सिधू और अरुण पुंडीर ने 1-1 विकेट लिया. इस खराब प्रदर्शन के चलते ईस्ट दिल्ली को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.