DPL 2025: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स, जानें अन्य टीमों की स्थिति
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है. अब तक लीग चरण में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. सेंट्रल दिल्ली किंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..
Delhi Premier League Points Table: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जारी है. अब तक लीग राउंड में लगभग आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. 16 अगस्त को खेले गए डबल हेडर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने बारिश से प्रभावित मैच में न्यू दिल्ली टाइगर्स को 15 रनों से हाराया. वहीं शाम में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को इतने ही रनों से पटखनी दी. हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति बदल रही है. आइए जानते हैं 24 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की क्या स्थिति है?
सेंट्रल दिल्ली किंग्स टेबल टॉपर
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के पॉइंट्स टेबल में इस समय सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम टॉप पर बनी हुई है. सेंट्रल दिल्ली ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 1 मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ है. 11 पॉइंट्स के साथ सेंट्रल दिल्ली टेबल टॉपर है. वहीं, ईस्ट दिल्ली राइडर्स 7 मैचों में 5 जीत और 1 हार के साथ 11 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. ईस्ट दिल्ली का भी एक मैच बिना परिणाम के रहा है.
टॉप फोर में ये दो टीम में बनाई जगह
टॉप फोर में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के अलावा वेस्ट दिल्ली लायंस तीसरे स्थान पर है. वेस्ट दिल्ली ने 6 मैचों में 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. चौथे स्थान पर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स है, जिसने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत और 2 में हार हुई है.
अन्य टीमों का हाल
अन्य टीमों में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज 6 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ पांचवें स्थान पर है. पुरानी दिल्ली 6 टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 2 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया और वह छठे स्थान पर है. आउटर दिल्ली वॉरियर्स 7 मैचों में 1 जीत के साथ सातवें स्थान पर हैं। वहीं, न्यूज दिल्ली टाइगर्स 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ अंतिम स्थान पर हैं.