DPL 2025: क्रिस यादव की धमाकेदार पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस ने दर्ज की जीत, सेंट्रल दिल्ली किंग्स को चटाई धूल
DPL 2025: क्रिस यादव की 85 रन की तूफानी पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 3 रन से हराया. इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की, जबकि सेंट्रल दिल्ली को पहली हार मिली. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार (21 अगस्त) को सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें वेस्ट दिल्ली की टीम ने 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. क्रिस यादव वेस्ट दिल्ली की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 85 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए. इसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवरों में 175 रन ही बना पाई और जीत के करीब पहुंचकर मैच हार गई. वेस्ट दिल्ली किंग्स की इस सीजन ये चौथी जीत है. जबकि, सेंट्रल दिल्ली किंग्स को पहली हार मिली है.
क्रिस यादव ने खेली तूफानी पारी
वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस यादव ने खेली, जिन्होंने 60 गेंदों में 85 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके व 4 छक्के लगाए. उनके अलावा रवनीत तंवर ने तेज 38 रन की अहम पारी खेली. ऋतिक शौकीन ने 20 रन बनाए. इन तीनों खिलाड़ी के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए मनी ग्रेवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, जबकि अरुण पुंडीर और प्रांशु विजयरण को 2-2 विकेट मिले. वेस्ट दिल्ली की पारी के दौरान कई बार विकेट जल्दी-जल्दी गिरे, लेकिन क्रिस यादव की पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
यश ढुल की पारी नहीं दिला पाई जीत
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए, लेकिन वे जीत से 3 रन दूर रह गए. टीम की ओर से सबसे शानदार पारी यश ढुल ने खेली, जिन्होंने 49 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. कप्तान जॉंटी सिधु ने भी तेजतर्रार अंदाज में 41 गेंदों पर 56 रन बनाए. यूगल सैनी 11 और आदित्य भंडारी ने 23 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर तक मुकाबला बेहद करीबी बना रहा, लेकिन अंत में वेस्ट दिल्ली की टीम ने बाजी मारी ली.