DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में बारिश बनी विलेन, डबल हेडर के दोनों मैच हुए रद्द
DPL 2025: दिल्ली में शनिवार को हुई तेज बारिश का असर दिल्ली प्रीमियर लीग पर भी देखने को मिला. टूर्नामेंट के दोनों मैच रद्द हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में शनिवार (23 अगस्त) को डबल हेडर मुकाबलों में बारिश ने खलल डाल दिया, जिसका असर यह हुआ कि एक भी गेंद फेंके बिना दोनों मुकाबले रद्द कर दिए गए. दिन में टूर्नामेंट का मैच नंबर 31 नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच होना था, जबकि शाम में मैच नंबर 32 वेस्ट दिल्ली लायंस और पुरानी दिल्ली 6 की भिड़ंत होनी थी. लेकिन बारिश के चलते दोनों मुकाबले रद्द हो गए.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ईस्ट दिल्ली की टीम
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की बात करें तो इस टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में नॉर्थ दिल्ली की टीम इस समय छठे स्थान पर है. वहीं, ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अब तक 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना किया है, जबकि एक मैच रद्द हुआ है. इसी के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
पुरानी दिल्ली के लिए खराब रहा अब का सफर
वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ. फिलहाल वेस्ट दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, पुरानी दिल्ली 6 के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 2 मैचों में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ है. इस प्रदर्शन के चलते पुरानी दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है.