---Advertisement---

दिग्वेश राठी की DPL 2025 में हुई ‘लड़ाई’, बल्लेबाज ने दिया करारा जवाब, VIDEO हुआ वायरल

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेल रहे दिग्वेश राठी का बल्लेबाज अंकित कुमार से झगड़ा हो गया, जिसपर बल्लेबाज ने करारा जवाब भी दिया. बाद में मामला इतना बढ़ा कि खिलाड़ियों और अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Aug 6, 2025 20:22 IST
Share :
Digvesh Rathi

Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर विवाद में रहे दिग्वेश राठी का दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में भी एक बल्लेबाज से झगड़ा हो गया. DPL 2025 में मंगलवार को हुए मुकालबे में उस वक्त माहौल थोड़ा गर्मा गया जब राठी की मैदान पर बल्लेबाज से बहस हो गई. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के गेंदबाज राठी वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाड़ी अंकित कुमार से भिड़ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, यह वाक्या वेस्ट दिल्ली की बैटिंग के दौरान 5वें ओवर में हुआ. राठी जब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने रनअप पूरा करने के बाद गेंद नहीं फेंकी, बल्कि राउंड द विकेट की तैयारी में लग गए. इस पर बल्लेबाज अंकित कुमार क्रीज़ से हट गए और दोनों के बीच कुछ कहा-सुनी शुरू हो गई. इसके बाद तो जैसे मैदान पर गहमा गहमी बढ़ गई. अंकित ने राठी के एक ओवर में दो लंबे छक्के जड़ दिए और राठी को गिनकर “दो” का इशारा भी किया. राठी इससे नाराज हो गए और दोनों के बीच फिर बहस शुरू हो गई. हालात संभालने के लिए अंपायर और बाकी खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- WTC 2025-27: पहली सीरीज रही रोमांचक, अब इन 5 टीमों से भिड़ेगी ‘गिल सेना’, खेले जाएंगे 13 मुकाबले

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.