IPL 2025 में चमके, इस लीग में बल्लेबाज कर रहे जमकर ‘कुटाई’, दिग्वेश राठी को ये क्या हो गया?
DPL 2025: आईपीएल 2025 में कमाल की गेंदबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले दिग्वेश राठी इन दिनों अपनी लय तलाश रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में वो जादू नजर नहीं आ रहा है जो उन्होंने पिछले साल दिखाया था. ऐसा क्यों कहा जा रहा है आइए आपको भी बताते हैं.

DPL 2025: आईपीएल 2025 में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर दुनियाभर में अपनी पहचान कायम की थी. इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी था जिसने अपनी फिरकी के दम पर दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नचाया था. यहां हम दिग्वेश राठी की बात कर रहे हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलने वाले दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था लेकिन फिलहाल शायद वक्त उनका साथ नहीं दे रहा है. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी पर जमकर रन बना रहे हैं.
Hardik Sharma and Anuj Rawat smashed Digvesh Singh Rathi at a crucial moment. 🏏
Hardik Sharma | Anuj Rawat | Digvesh Singh Rathi | DPL | #DPL2025 #SouthDelhiSuperstarz #EastDelhiRiders pic.twitter.com/hKDeNif1a1---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 2, 2025
DPL 2025 में विकेट के लिए तरसे
दिग्वेश राठी डीपीएल का दूसरा सीजन साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की तरफ से खेल रहे हैं. इस सीजन में उनकी गेंदबाजी पूरी तरह से बेअसर नजर आ रही है मानों सभी बल्लेबाज उनकी काट ढूंढ कर आए हैं. उन्होंने अब तक सीजन में खेले 2 मैचों में एक विकेट भी हासिल नहीं किया तो वहीं बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे हैं. एक भी मैच में टीम के कप्तान आयुष बदोनी ने उनके सभी ओवर खत्म नहीं करवाए हैं. 2 मैच में 5 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 57 रन खर्च किए दिए हैं.
DPL से ही बदली थी किस्मत
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलने का काम किया. दिग्वेश राठी भी उसी दौरान चर्चाओं में आए. उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैचों में शानदार इकॉनमी के साथ 14 विकेट हासिल किए थे. जिसके बाद आईपीएल में लखनऊ की टीम ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल में भी उन्होंने जमकर महफिल बटोरते हुए 14 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलने का मौका मिला और उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट हासिल किए.