6 चौके, 2 छक्के… DPL में छाया 21 साल का बल्लेबाज, ताबड़तोड़ पारी से दिलाई टीम को धमाकेदार जीत
DPL 2025: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स को 7 विकेट से हराया. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली राइडर्स के ओपनर अर्पित राणा ने नाबाद 63 रन की धमाकेदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को खेले गए लीग के 8वें मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू दिल्ली टाइगर्स को 7 विकेट से धूल चटा दी. टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे राइडर्स ने 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
राइडर्स की इस जीत के हीरो अर्पित राणा रहे, जिन्होंने टाइगर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 44 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिला दी.
अर्पित राणा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
न्यू दिल्ली टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाए. वहीं, 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली लॉयन्स की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए पहले 35 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और फिर 44 गेंदों पर नाबाद 63 रन ठोके दिए. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 6 चौके शामिल थे.
उनके साथ मयंक रावत ने भी 26 गेंदों में 32 रन की बढ़िया पारी खेली और दोनों ने मिलकर टीम को 18.2 ओवर में जीत दिला दी. इससे पहले टीम ने सुजल सिंह का विकेट 39 के स्कोर पर गंवा दिया था, लेकिन फिर अर्पित और हार्दिक शर्मा ने 47 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया. हार्दिक ने भी केवल 12 गेंदों में 30 रन ठोक दिए, जिसमें 1 छक्का और 5 चौके शामिल थे.
Arpit Rana wins the Fantastic Fours of the Match award vs New Delhi Tigers! 🏏
Arpit Rana | Himmat Singh | Anuj Rawat | New Delhi Tigers | East Delhi Riders | Delhi Premier League 2025 | #DPL #DPL2025 #AdaniDPL2025 #Delhi #Cricket pic.twitter.com/W5DLeyady9---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 6, 2025
दीपक पूनिया ने भी मचाया धमाल
इस मैच में न्यू दिल्ली टाइगर्स के दीपक पूनिया ने भी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और सिर्फ 15 गेंदों में 41 रन कूट दिए. वहीं गेंदबाजी में रौनक वाघले सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए. नवदीप सैनी, अखिल चौधरी और मयंक रावत को 1-1 विकेट मिला. वहीं, टाइगर्स की ओर से कप्तान हिम्मत सिंह ने 17 गेंदों में 24 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके, जबकि पंकज जसवाल को एक विकेट मिला.
बता दें कि, ईस्ट दिल्ली राइडर्स की सीजन की दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराया था, लेकिन ईस्ट दिल्ली लॉयन्स से अगले मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी तरफ न्यू दिल्ली टाइगर्स की ये लगातार दूसरी हार रही. उन्होंने पहला मैच आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ 40 रन से जीता था, लेकिन फिर सेंट्रल दिल्ली किंग्स से 9 विकेट से हार गए और अब ईस्ट दिल्ली राइडर्स से भी शिकस्त झेलनी पड़ी.
A comprehensive victory for East Delhi Riders against New Delhi Tigers! 🏏✨
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 6, 2025
Himmat Singh | Anuj Rawat | New Delhi Tigers | East Delhi Riders | Delhi Premier League 2025 | #DPL #DPL2025 #AdaniDPL2025 #Delhi #Cricket #T20 pic.twitter.com/cif6EiQj5V