DPL 2025: ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, टॉप 4 की रेस में इन टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर!
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में पहली टीम ने एंट्री मार ली है. ईस्ट दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है.

DPL 2025 Points Table: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में रोमांच जारी है. अब तक 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. हर दिन होने वाले मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति बदल रही है. आइए जानते हैं कि इस समय पॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम सबसे ऊपर है और अन्य टीमों की क्या स्थिति है.
19 अगस्त (मंगलवार) को ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 21 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया. ईस्ट दिल्ली की टीम दूसरे सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. इसने अबतक आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 मैचों में जीत दर्ज की है. अब तीन स्थान के लिए अन्य टीमों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
टॉप 4 में इन टीमों का जलवा
डीपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ईस्ट दिल्ली की टीम के बाद सेंट्रल दिल्ली किंग्स 6 मैचों में पांच जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम सात मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. जबकि, वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने 6 मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है.
प्लेऑफ के लिए इन टीमों में जंग
सेंट्रल दिल्ली किंग्स अगर एक मैच और जीतती है तो वो भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. बाकी दो स्थानों के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज, वेस्ट दिल्ली लायंस और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच जबरदस्त जंग है.
अन्य टीमों की स्थिति
अन्य टीमों में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम 6 मैचों में तीन जीत के साथ पांचवें स्थान पर है. दिल्ली दिल्ली टाइगर्स सात मैचों में दो जीत के साथ छठे स्थान पर हैं. पुरानी दिल्ली 6 के लिए सीजन ठीक नहीं रहा है. उसने अब तक खेले गए सात मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है और सातवें नंबर पर है. आउटर दिल्ली की टीम सात मैचों में एक जीत के साथ आखिरी स्थान पर है.