---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025: अनुज-अर्पित के तूफान में उड़ा आउटर दिल्ली, बेकार गई प्रियांस आर्या की शतकीय पारी

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया. प्रियांश आर्या की शतकीय पारी पर अनुज रावत और अर्पित राणा की ताबड़तोड़ पारी भारी पड़ी.

DPL 2025
DPL 2025

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स और आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. मैच में पहले बैटिंग करते हुए आउटर दिल्ली ने 232 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में ईस्ट दिल्ली ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की. आउटर दिल्ली की ओर से प्रियांस आर्या ने 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन ईस्ट दिल्ली के अर्पित राणा और अनुज रावत ने धमाकेदार पारी खेलकर जीत छीन ली.

प्रियांश आर्या ने ठोका शतक

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आउटर दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. आउटर दिल्ली की ओर से प्रियांश आर्या ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली. प्रियांश ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के उड़ाए और ईस्ट दिल्ली के बॉलर्स की हालत खराब कर दी.

---Advertisement---

उनके अलावा, करन गर्ग ने भी 24 गेंदों में 43 रन बनाए. आखिरी में शिवम शर्मा ने 9 गेंदों में नाबाद 16 रन जोड़े. वहीं, ईस्ट दिल्ली की ओर से रौनक वाघेला ने 2 विकेट चटकाए, जबकि नवदीप सैनी, अखिल चौधरी और रोहित यादव ने 1-1 विकेट लिए.

अनुज और अर्पित ने बदल दी बाजी

वहीं, 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सुजल सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए और हार्दिक शर्मा भी बस 4 रन बनाकर चलते बने. टीम के 51 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे और जीत मुश्किल लग रही थी. लेकिन फिर बैटिंग करने आए अनुज रावत और अर्पित राणा मैच का रुख पलट गया.

दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 130 रन जोड़े. अर्पित ने 45 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं अनुज ने 240 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर 84 रन ठोक दिए, जिसमें 2 चौके और 9 लंबे छक्के शामिल थे. इन दोनों के आउट होने के बाद मयंक रावत ने 12 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. ईस्ट दिल्ली ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 235 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें- बूढ़े हो गए हैं Virat Kohli! वायरल तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, वनडे से भी लेंगे संन्यास?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.