DPL 2025 Final: कप्तान नीतीश राणा ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, पहली बार चैंपियन बनी वेस्ट दिल्ली लायंस
DPL 2025 Final: पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में कप्तान नीतीश राणा की शानदार पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस से मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ वेस्ट दिल्ली की टीम पहली बार चैंपियन बन गई।

DPL 2025 Final: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच 31 अगस्त को खेला गया। जहां पर वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में कप्तान नीतीश राणा की शानदार पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस से मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ वेस्ट दिल्ली की टीम पहली बार चैंपियन बन गई।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बनाया था सम्मानजनक स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने एक समय सिर्फ 78 रनों पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। आर्यन राणा ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। जिसके बाद युगल सैनी ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 65 रन बनाए। युगल एक छोर पर खड़े ही नजर आ रहे थे। अंत में प्रांशु विजयरन ने सिर्फ 24 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना सकी। वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए मनन भारद्वाज और शिवांक वशिष्ठ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं नीतीश राणा, शुभम दुबे और मयंक गुसाईं ने 1-1 विकेट झटके।
West Delhi Lions are the Champions of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏆
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2025
West Delhi Lions | Nitish Rana | Delhi Premier League 2025 | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Delhi #Cricket pic.twitter.com/wLzmbq6b8A
कप्तान नीतीश राणा ने वेस्ट दिल्ली लायंस को बनाया चैंपियन
वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कृष यादव, अंकित कुमार और आयुष दोसेजा बुरी तरह से फेल हो गए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान नीतीश राणा ने 49 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनका साथ देते हुए ऋतिक शौकीन ने भी नाबाद 42 रनों की अहम पारी खेली। जिसके कारण ही वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने मैच और ट्रॉफी दोनों 6 विकेट से जीत लिए। लगातार तीसरे मुकाबले में कप्तान राणा ने बल्ले से तहलका मचा कर अपनी टीम को पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जिता दिया।
ये भी पढ़ें: Jiohotstar पर नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म में देख पाएंगे Asia Cup 2025, जानिए क्या फ्री में देख पाएंगे या नहीं?