DPL 2025: खिताब जीतने फाइनल में भिड़ेंगी ये 2 टीमें, आमने-सामने होंगे वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे?
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला जाएगा. इन दोनों ही टीमों में सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. एक खास बात ये है कि इस फाइनल जंग में सहवाग के दोनों आमने-सामने होंगे.

DPL 2025: देशभर में कई टी20 लीग का रोमांच देखने को मिल रहा है. इसी बीच दिल्ली में खेली जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. लीग मुकाबलों के बाद अब सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खिताब के लिए मैच खेला जाएगा. 2 अगस्त से शुरू हुए लीग के दूसरे सीजन में कमाल के मुकाबले देखने को मिले. इस सीजन भी दिल्ली के युवा खिलाड़ियों ने लीग में जमकर धमाल मचाया. फाइनल के मैच को लेकर एक रोचक चीज ये है कि मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे भी आमने सामने होंगे.
West Delhi Lions are in the Adani Delhi Premier League 2025 final! 🏏
West Delhi Lions | Nitish Rana | Hrithik Shokeen | Adani Delhi Premier League 2025 | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Delhi #Cricket pic.twitter.com/Ed9NS2gL8F---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 30, 2025
फाइनल में भिड़ेंगी ये दो टीमें
सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच डीपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. वेस्ट दिल्ली लायंस ने नितीश राणा की कप्तानी में पूरे सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. लीग के 10 मैचों में से टीम ने 4 में जीत हासिल की तो वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा. 3 मैच बारिश के चलते बेनतीजा भी रहे. ईस्ट दिल्ली के खिलाफ हुए क्वालीफायर 2 मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस ने दमदार खेल दिखाया और एकतरफा मुकाबला जीता.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स लीग स्टेज में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रहने वाली टीम थी. टीम ने जोंटी सिद्धू की कप्तानी में 10 मैच खेले जिसमें से 7 में जीत हासिल की और टेबल टॉपर्स रहे. इके बाद क्वालीफायर 1 में जीत हासिल कर टीम ने सीधे फाइनल का टिकट पक्का कर लिया था.
सहवाग के बेटे होंगे आमने-सामने
फाइनल के मैच में टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आमने-सामने होंगे. सहवाग का बड़ा बेटा आर्यवीर सहवाग सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम का हिस्सा है. टीम के सलामी बल्लेबाज यश ढुल के जाने के बाद उनको टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने कुछ कमाल के शॉट्स खेल अपने पिता की झलकियां दिखाई थी. इसके दूसरे तरफ वेस्ट दिल्ली लायंस में सहवाग का छोटे बेटा वेदांत सहवाग शामिल है. उनको अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. ऐसे में मैच कोई सी टीम भी जीतें ट्रॉफी सहवाग के घर जरूर जाएगी.