---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025: LIVE मैच में भिड़े नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, एक साथ 5 खिलाड़ियों को मिली कड़ी सजा

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 30 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में काफी बवाल हुआ और दो बार खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिली. इस मैच के बाद 5 खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया गया है.

DPL 2025
DPL 2025

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराकर दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जगह बना ली. टीम के लिए कप्तान नीतीश राणा ने सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और सुपरस्टार्ज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान जमकर बवाल भी हुआ और मैच के बीच एक नहीं, दो-दो बार मौहाल गरमाया.

IPL 2025 में अपने आक्रामक सेलिब्रेशन की वजह से कई बार जुर्माना झेल चुके स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी और नीतीश राणा आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि साथी प्लेयर्स और अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा. वहीं, कृष यादव, अमन भारती और सुमित माथुर के बीच भी तीखी बहस हो गई. मैच के बाद इन सभी खिलाड़ियों को कड़ी सजा सुनाई गई है.

---Advertisement---

DPL में एक साथ 5 खिलाड़ियों पर लगा भारी जुर्माना

DPL 2025 में 30 अगस्त को खेले गए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबले में कुल 5 खिलाड़ियों पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा और सभी पर भारी जुर्माना लगाया गया. सुपरस्टार्ज के स्पिनर दिग्वेश राठी पर खेल भावना के विपरीत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.2 (2) के तहत मैच फीस का 80 प्रतिशित जुर्माना लगाया गया है. वहीं, वेस्ट दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा पर अनुच्छेद 2.6 (1) के तहत मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है.

इसके अलावा, सुपरस्टार्ज के अमन भारती पर मैच फीस का 30 प्रतिशत और सुमित माथुर पर मैच फीसका 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं, सबसे बड़ी सजा वेस्ट दिल्ली के कृष यादव को मिली है. उन्हें मैच के दौरान विरोधी खिलाड़ी को अपशब्द कहने और बल्ला दिखाने के चलते अनुच्छेद 2.3 (2) का दोषी पाया गया है और उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत का भारी जुर्माना ठोका गया है.

---Advertisement---

मैच में क्या-क्या हुआ?

मैच के दौरान माहौल उस वक्त गरमा गया, जब नीतीश राणा और दिग्वेश राठी आपस में भिड़ गए. ओवर में 11 रन खाने के बाद आखिरी गेंद डालते समय राठी ने रनअप लिया, लेकिन गेंद नहीं फेंकी, जिससे राणा नाराज हो गए. फिर राठी दोबारा रनअप लेकर आए तो राणा क्रीज से हट गए. इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. अगली गेंद पर राणा ने रिवर्स स्वीप से जोरदार छक्का जड़ दिया.

उसके बाद राठी के अंदाज में ही सेलिब्रेशन करते हुए बल्ले पर कुछ लिखने का इशारा किया. यह देखकर राठी भड़क गए और राणा से भिड़ गए. जिसके बाद अंपायर और साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा. इसके थोड़ी देर बाद कृष यादव, अमन भारती और सुमित माथुर के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई. हालात बिगड़ता देख खिलाड़ियों और अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें- ‘थप्पड़ कांड’ का वीडियो सामने आने पर भड़कीं श्रीसंत की वाइफ, ललित मोदी और क्लार्क को जमकर सुनाई खरी-खोटी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.