DPL 2025: इंग्लैंड से लौटते ही इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, बन गया कप्तान
Harshit Rana: टीम इंडिया के स्टार बॉलर हर्षित राणा के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है. वो दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में बतौर कप्तान नजर आएंगे. ये पहला मौका है जब वो किसी भी टीम को लीड करने जा रहे हैं.

Harshit Rana: तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले हर्षित राणा अब मैदान पर रणनीति से भी कहर बरपाते नजर आएंगे. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने इस युवा पेसर को अपना कप्तान घोषित किया है. यह पहली बार है जब हर्षित राणा कप्तानी की भूमिका निभाएंगे. हर्षित को ऐसे वक्त में यह जिम्मेदारी मिली है, जब उनका करियर रफ्तार पकड़ रहा है. आईपीएल से मिली पहचान के बाद वो 2 सालों में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं.
Welcome to Captaincy , Harshit Rana. 💜 pic.twitter.com/FM8AvNEgeQ
---Advertisement---— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) July 21, 2025
🚨✍️ 𝘽𝙍𝙀𝘼𝙆𝙄𝙉𝙂 : Harshit Rana has been appointed as the Captain of North Delhi Strikers in DPL season 2.
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) July 21, 2025
We wish him, all the best. 🙌 pic.twitter.com/2BbvwATvF5
हर्षित राणा हाल में इंग्लैंड से लौटे हैं. भारत लौटते ही उन्हें अब कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई है. हर्षित टीम इंडिया के इंग्लैंड टूर पर ‘इंडिया ए’ का हिस्सा रहे थे, लेकिन पहला टेस्ट खत्म होते ही उन्हें वापस स्वदेश भेज दिया गया. भारत लौटते ही उन्हें नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सरप्राइज कप्तानी थमा दी, हर्षित को इस टीम ने 21 लाख रुपए में रिटेन किया था. वो नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के मार्की प्लेयर हैं.
कैसा है हर्षित राणा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर?
हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए अब तक 2 टेस्ट में 4 विकेट ले चुके हैं. 5 वनडे में उनके नाम 10 शिकार हैं. एक टी20 में 3 विकेट लिए हैं. आईपीएल में उनके नाम 33 मैचों में 40 शिकार हैं. हर्षित बढ़िया बॉलिंग के साथ बल्ले से भी कमला दिखाने की क्षमता रखते हैं. कई मौकों पर वो ये कमाल कर भी चुके हैं.
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम इस प्रकार है
हर्षित राणा (कप्तान) कुलदीप यादव, सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, प्रणव राजवंशी, गगन वत्स, यश भाटिया,, यश डबास, अर्नव बुग्गा, यजस शर्मा, दीपांशु गुलिया, दीपक खत्री, विकास दीक्षित, सम्यक जैन , सिद्धार्थ सोलंकी, नूर इलाही, अर्जुन रापरिया, धन्य नाकरा, प्रभजोत सिं, सिद्धांत बंसल, आर्यन सेजवाल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: करुण या सुदर्शन? कौन हो प्लेइंग 11 का हिस्सा, संजय मांजरेकर ने दिया जवाब
IND vs ENG: शुभमन गिल के सामने ये 5 मुश्किलें, कहीं हाथ से न निकल जाए चौथा टेस्ट