8 चौके, 4 छक्के… DPL 2025 में फिर गरजा कृष यादव का बल्ला, गेंदबाजों की बजाई बैंड
DPL 2025: वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज कृष यादव ने सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 60 गेंदों पर 85 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में वेस्ट दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के ओपनर कृष यादव ने सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 85 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
कृष यादव ने खेली धमाकेदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 3 रन पर पहला झटका लग गया था और अंकित कुमार सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, कृष यादव ने पारी को संभाले रखा और सिर्फ 60 गेंदों पर 85 रन ठोक डाले, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उन्होंने करीब 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
वहीं, टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. आयुष दोसेजा भी फ्लॉप रहे और 6 रन ही जोड़ सके. कप्तान नितीश राणा भी इस सीजन की तरह फिर निराश करते दिखे और 9 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, रवनीत तंवर ने आखिरी ओवरों में धूम मचाई. उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में 38 रन जड़ दिए और टीम का स्कोर 20 ओवर में 178 रन तक पहुंचा दिया.
Pure class from Krish Yadav! 🏏
Krish Yadav | Central Delhi Kings | West Delhi Lions | Nitish Rana | Jonty Sidhu | #AdaniDPL2025 #DPL #DPL2025 #Delhi pic.twitter.com/nvuI1yK8ng---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 21, 2025
DPL 2025 में कृष का प्रदर्शन
कृष यादव DPL 2025 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इससे पहले कृष ने अपने पहले मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 62 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ 67 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में 35.53 की औसत और 14.26 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 8 छक्के जड़े हैं.