---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025 में धमाल मचा रहा सांसद पप्पू यादव का बेटा, 7 छक्के और 7 चौकों के साथ ठोक दिया तूफानी शतक

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का बल्ला जमकर बोल रहा है. सार्थक ने न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ मुकाबले में तूफानी शतक ठोककर तहलका मचा दिया है.

Sarthak Ranjan
Sarthak Ranjan

DPL 2025, Sarthak Ranjan Century: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में तहलका मचा दिया है. सार्थक को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब वह टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो रहे हैं. इस लीग में वह बल्ले से लगातार रन बरसा रहे हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सार्थक अब तक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं और गुरुवार को न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ मुकाबले में तूफानी शतक ठोककर सनसनी फैला दी.

सार्थक रंजन ठोका तूफानी शतक

न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम को दाएं हाथ के बल्लेबाज सार्थक रंजन ने दमदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने मैदान पर आते ही गेंदबाजों की खबर ली और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने अर्नव के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े.

---Advertisement---

इसके बाद नॉर्थ दिल्ली ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए. हालांकि, सार्थक ने एक छोर पर टिके रहे और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर 100 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 7 लंबे छक्के निकले. उनकी इस धमाकेदार पारी के दम पर नॉर्थ दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया.

DPL 2025 में आग उगल रहा बल्ला

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सार्थक रंजन का बल्ला जमकर गरज रहा है. सार्थक ने इस लीग में अब तक खेले 8 मैचों में 49 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 349 रन ठोक चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें- Dream 11 पर अब फ्री में बनाओ टीम और ऐसे बन जाओ करोड़पत्ति! यहां जानिए पूरी डिटेल्स

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.