DPL 2025: जोंटी सिद्धू की कप्तानी पारी गई बेकार, न्यू दिल्ली टाइगर्स ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 9 विकेट से रौंदा
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का मैच नंबर 33 न्यू दिल्ली टाइगर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया. बारिश से प्रभावित मैच में न्यू दिल्ली की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में रविवार (24 अगस्त) को न्यू दिल्ली टाइगर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. बारिश से प्रभावित मैच में न्यू दिल्ली की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. टीम के ओपनर बल्लेबाज़ हिम्मत सिंह को नाबाद 45 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. बारिश के चलते मैच की दूसरी पारी को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 ओवर का कर दिया गया और न्यू दिल्ली की टीम को 69 रनों का लक्ष्य मिला. न्यू दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बनाए 167 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश आ गई, जिसके चलते एक ओवर पहले ही पारी समाप्त कर दी गई. सेंट्रल दिल्ली की ओर से कप्तान जॉन्टी सिद्धु ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कौशल सुमन ने 30 रन, ओपनर यश ढुल ने 18 रन, युगल सैनी ने 20 रन और आदित्य भंडारी ने 13 रन बनाए.
न्यू दिल्ली टाइगर्स के लिए पंकज जैसवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. प्रद्युम्न सानन और हिम्मत सिंह को 2-2 विकेट मिले.
न्यू दिल्ली टीम की धमाकेदार जीत
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की पारी के बाद हुई बारिश के चलते अंपायरों ने मुकाबले को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 ओवर का कर दिया. न्यू दिल्ली टाइगर्स को जीत के लिए 69 रन का लक्ष्य मिला. ओपनर हिम्मत सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज शिवम गुप्ता ने पारी की शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 58 रनों की अहम साझेदारी की. शिवम गुप्ता 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वैभव रावल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और हिम्मत सिंह (45 रन नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत की तक पहुंचाया. वैभव ने 9 रनों का योगदान दिया. हिम्मत सिंह और वैभव रावल दोनों नाबाद लौटे. सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से सिमरजीत सिंह ने एक विकेट लिया.