DPL 2025: हिम्मत और शिवम के तूफान में उड़ी आउटर दिल्ली की टीम, न्यू दिल्ली ने दर्ज की धमाकेदार जीत
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू दिल्ली की टीम ने 15.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आउटर दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 143 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे न्यू दिल्ली की टीम ने 15.2 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. टाइगर्स की ओर से कप्तान हिम्मत सिंह और शिवम गुप्ता ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शिवम ने 59 तो हिम्मत ने 58 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
आउटर दिल्ली ने बनाए थे 142 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 7 विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए प्रियांस आर्या ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली. वहीं, मोहित पंवार ने 20, हर्स त्यागी ने 28 और शिवम शर्मा ने 28 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. ऋषभ द्राल और जितेश सिंह तो सिर्फ 2-2 रन बनाकर चलते बने. वहीं, न्यू दिल्ली की ओर से आत्रेय त्रिपाठी ने 2 विकेट झटके, जबकि पंकज जायसवाल, प्रद्युमन सनन और प्रिंस यादव को 1-1 विकेट मिला.
A brilliant all-round performance helped the New Delhi Tigers secure a comprehensive victory over the Outer Delhi Warriors in the 30th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 22, 2025
New Delhi Tigers | Outer Delhi Warriors | Himmat Singh | Siddhant Sharma | #DPL #DPL2025… pic.twitter.com/MhWNYS2sff
कप्तान हिम्मत और शिवम ने मचाया धमाल
वहीं, 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू दिल्ली टाइगर्स को कप्तान हिम्मत सिंह और शिवम गुप्ता ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की शानदार साझेदारी की. कप्तान हिम्मत ने 38 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, शिवम ने 43 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. हिम्मत और शिवम की अर्धशतकों के दम पर न्यू दिल्ली की टीम ने 15.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 144 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, आउटर दिल्ली की ओर से शौर्य मलिक ने 2 विकेट और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया.
Power-packed knock by Captain Himmat Singh! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 22, 2025
New Delhi Tigers | Outer Delhi Warriors | Himmat Singh | Siddhant Sharma | #DPL #DPL2025 #Cricket #Delhi #T20 pic.twitter.com/BOor0cfHf2
New Delhi Tigers dominate Outer Delhi Warriors with an all-round show! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 22, 2025
New Delhi Tigers | Outer Delhi Warriors | Himmat Singh | Prince Yadav| #DPL #DPL2025 #Cricket #Delhi #T20 pic.twitter.com/1VXL5Bfdmq