DPL 2025: न्यू दिल्ली टाइगर्स की दमदार वापसी, नॉर्थ स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से रौंदा, यशजीत ने झटके 4 विकेट
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 18 अगस्त को न्यू दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से रौंदकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. न्यू दिल्ली के गेंदबाज यशजीत ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वो अपनी टीम की जीत के हीरो रहे. पढ़ें पूरी खबर..
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का मैच नंबर 26 न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें न्यू दिल्ली की टीम ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. नॉर्थ दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124/9 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यू दिल्ली की टीम ने केवल 13 ओवर में दो विकेट खोकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. न्यू दिल्ली टाइगर्स की यह इस सीजन की दूसरी जीत है, जबकि नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने बनाए 124 रन
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 124 रन बनाए. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में स्टार बल्लेबाज सार्थक रंजन (3 रन) आउट हो गए. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वैभव कंडपाल ने बनाए, जिन्होंने 32 गेंदों में 45 रन की पारी खेली. वहीं अर्जुन रापरिया ने 29 और अर्नव बग्गा ने 28 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके.
न्यू दिल्ली टाइगर्स की तरफ से यशजीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा प्रद्युमन सनन को दो विकेट मिले, जबकि पंकज जसवाल और प्रिंस यादव को एक-एक विकेट मिला.
न्यू दिल्ली टीम की दूसरी जीत
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू दिल्ली टाइगर्स की शुरुआत खराब रही. पहले ही गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज शिवम गुप्ता बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इसके बाद लक्ष्य थरेजा और कप्तान हिम्मत सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाल लिया. हिम्मत सिंह ने सिर्फ 25 गेंदों में 46 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं लक्षय थरेजा ने नाबाद 42 रन बनाए और पारी को मजबूती से आगे बढ़ाया. उनके साथ वैभव रावल ने भी तेजी से रन बनाए और 22 गेंदों पर नाबाद 27 रन की पारी खेली. टीम ने सिर्फ 13 ओवर में 125 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. नॉर्थ दिल्ली की ओर से कप्तान हर्षित राणा ने दोनों विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाज असरदार नहीं रहे.