DPL 2025 के फाइनल में पहुंची नीतीश राणा की टीम, अर्पित राणा की पारी गई बेकार
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

DPL 2025: नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली की टीम ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से करारी मात दी. पहले बैटिंग करते हुए राइडर्स की टीम ने 140 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे लायंस की टीम ने 17.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. टीम के लिए आयुष दोसेजा और कप्तान राणा ने शानदार पारी खेली और नाबाद रहकर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. अब 31 अगस्त को फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस का मुकाबला सेंट्रल दिल्ली से होगा.
आयुष और राणा की जोड़ी ने मचाया धमाल
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और दूसरे ओवर में ही ओपनर अंकित कुमार सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, कृष यादव ने पारी को संभाले रखा और 25 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली. वह 8वें ओवर में रोहित यादव की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर बैटिंग करने उतरे आयुष दोसेजा ने कप्तान नीतीश राणा के साथ मिलकर बल्ले से धमाल मचाया और टीम को जीत दिला दी.
आयुष ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े. जबकि कप्तान राणा ने 26 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को एक धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में एंट्री करा दी. बता दें कि, वेस्ट दिल्ली की टीम ने एलिमिनेटर मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई थी.
West Delhi Lions have qualified for the final of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
West Delhi Lions | Nitish Rana | Hrithik Shokeen | Adani Delhi Premier League 2025 | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Delhi #Cricket pic.twitter.com/hycho7qAP8---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 30, 2025
अर्पित राणा की पारी गई बेकार
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 139 रन बना सकी. अर्पित राणा को छोड़कर राइडर्स की ओर से कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. टीम को 9 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा और सलामी बल्लेबाज हार्दिक शर्मा मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, अर्पित राणा ने सुजल सिंह के साथ मिलकर पारी को थोड़ी देर संभाला.
अर्पित ने 38 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि सुजल ने 18 रन बनाए. वहीं, आखिर में रौनक वाघेला ने 24 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, वेस्ट दिल्ली की ओर से मनन भारद्वाज ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि तिशांत डाबला और अनिरुद्ध चौधरी ने 2-2 विकेट लिए.
A knock filled with grit and grace – Arpit Rana showing his class! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 30, 2025
Arpit Rana | East Delhi Riders | West Delhi Lions | Anuj Rawat | Nitish Rana | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Delhi pic.twitter.com/ccNeH8Sczy
A brilliant all-round performance helped West Delhi Lions win against East Delhi Riders in Qualifier 2 and qualify for the final! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 30, 2025
West Delhi Lions | Nitish Rana | Hrithik Shokeen | Adani Delhi Premier League 2025 | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Delhi #Cricket pic.twitter.com/6GgVHBPXA5