DPL 2025: सार्थक के अर्धशतक के बाद दीपांशु ने बरपाया कहर, नॉर्थ दिल्ली ने पुरानी दिल्ली 6 को चटाई धूल
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 27 रनों से हराया. यह नॉर्थ दिल्ली की इस सीजन में दूसरी जीत रही और इसी के साथ नॉर्थ की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने पुरानी दिल्ली को 27 रनों से करारी मात दी. पहले बैटिंग करते हुए स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पुरानी दिल्ली की टीम 152 रन पर ही सिमट गई.
नॉर्थ दिल्ली के लिए दीपांशु गुलिया ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि पुरानी दिल्ली के लिए प्रणव पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इसी के साथ नॉर्थ दिल्ली ने तीन में से दूसरी जीत हासिल की, वहीं पुरानी दिल्ली को 4 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
सार्थक रंजन ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को सार्थक रंजन और अर्णव बग्गा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. अर्णव ने 26 गेंद में 39 रन बनाए, जबकि सार्थक ने शानदार अर्धशतक जमाया. सार्थक ने 33 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
इसके बाद यजस शर्मा (11), वैभव (14) और यश (7) जल्दी आउट हो गए. विकेटकीपर प्रणव ने 16 गेंद में 27 रन की तेज पारी खेली. अंत में कप्तान हर्षित राणा 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इस तरह नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया.
A classy knock from Sarthak Ranjan! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 10, 2025
Sarthak Ranjan | Purani Dilli-6 | North Delhi Strikers | Vansh Bedi | Harshit Rana | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket pic.twitter.com/eMYS1ag8Nk
दीपांशु गुलिया ने बरपाया कहर
वहीं, 180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 को दूसरे ओवर में ही डबल झटका लगा. समर्थ सेठ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए और युग गुप्ता तो खाता भी नहीं खोल सके. आरुष मल्होत्रा 10 गेंद में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान वंश वेदी और प्रणव पंत ने 58 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन वंश 17 गेंद में 33 और प्रणव 31 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद एक-एक कर बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. ललित यादव ने जरूर 25 गेंद में 33 रन बनाकर कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. पुरानी दिल्ली की ओर से दीपांशु गुलिया ने गेंद से कहर बरपाया और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.
A triple strike from Deepanshu Gulia! ⚡
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 10, 2025
Deepanshu Gulia | Purani Dilli-6 | North Delhi Strikers | Vansh Bedi | Harshit Rana | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket #T20 pic.twitter.com/LT9cLbCO5d
A brilliant all-round performance helped North Delhi Strikers secure a 27-run win against Purani Dilli-6 in the 16th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 10, 2025
Purani Dilli-6 | North Delhi Strikers | Vansh Bedi | Harshit Rana | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket #T20 pic.twitter.com/Pug2DcoDLU