DPL 2025: तेजस्वी दहिया के तूफान में उड़ा आउटर दिल्ली वॉरियर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 3 विकेट से रौंदा
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में शुक्रवार (15 अगस्त) को तेजस्वी दहिया के शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. बारिश के कारण मुकाबला 16-16 ओवर का खेला गया. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का 22वां मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ, जहां बारिश के कारण मुकाबले को 16-16 ओवर का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 139 रन बनाए, लेकिन साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के इस जीत के हीरो रहे तेजस्वी दहिया, जिन्होंने अकेले दम पर जीत दिला दी. उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 33 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 4 चौके भी निकले. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
Yet another thrilling encounter in the Adani Delhi Premier League 2025! South Delhi Superstarz emerged victorious, defeating Outer Delhi Warriors by 3 wickets. 🏏🔥
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 15, 2025
Tejasvi Dahiya | Outer Delhi Warriors | South Delhi Superstarz | Ayush Badoni | Harsh Tyagi #AdaniDPL2025 #DPL2025… pic.twitter.com/4Rp97QUGe1
आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने बनाए 139 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद करन गर्ग बिना खाता खोले ही आउट हो गए, जबकि सनत सांगवान ने तेजी से 26 रन बनाए लेकिन वह भी लंबी पारी नहीं खेल सके.
मध्यक्रम में केशव डबास (9), कप्तान हर्ष त्यागी (3) और ध्रुव सिंह (42) ने कुछ योगदान जरूर दिया, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. निचले क्रम में सिद्धांत शर्मा ने 13 रन और शिवम शर्मा ने 21 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे टीम 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन तक पहुंच सकी.
सुमित बेनीवाल ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए सुमित कुमार बेनीवाल ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि दिव्यांश रावत और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट चटकाकर विपक्षी बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी. अमन भारती को एक सफलता मिली.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने दर्ज की 3 विकेट से जीत
140 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. ओपनर कुणाल बिधूड़ी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं अनमोल शर्मा ने 23 रनों की तेज पारी जरूर खेली, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. कप्तान आयुष बदोनी से बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर वो 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच रोहन राणा ने 44 रनों की ठोस पारी खेलकर टीम को मजबूती दी.
तेजस्वी दहिया ने अकेल दम पर पलट दी बाजी
विकेटकीपर बल्लेबाज तेजस्वी दहिया ने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 70 रन ठोकते हुए 4 चौके और 6 छक्के जड़े और मैच को पूरी तरह पलट दिया. अंतिम ओवरों में मनीष सहरावत (8) और सुमित कुमार बेनीवाल (19) ने भी अहम योगदान दिया. आखिरी में लक्ष्य को 3 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. आउटर दिल्ली के लिए सुयश शर्मा और अंशुमान हुड्डा ने 2-2 विकेट झटके, लेकिन वो जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे.