---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025: प्रियांस आर्या के तूफान में उड़ी आउटर दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत

DPL 2025: वैभव कांडपाल के 73 रनों पर प्रियांश आर्या की 76 रनों की तूफानी पारी भारी पड़ गई. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को सात विकेट से पटखनी दे दी. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 20 अगस्त (बुधवार) को आउटर दिल्ली वॉरियर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आउटर दिल्ली ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. नॉर्थ दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए थे. जवाब में आउटर दिल्ली ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आउटर दिल्ली की इस जीत के हीरो प्रियांश आर्या रहे, जिन्होंने 76 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आउटर दिल्ली की यह सीजन की दूसरी जीत है, जबकि नॉर्थ दिल्ली की यह चौथी हार रही.

नॉर्थ दिल्ली ने बनाए 193 रन

नॉर्थ दिल्ली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ओपनर सार्थक रंजन 34 रन बनाए. तीसरे नंबर पर उतरे वैभव कांडपाल (73) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा अर्जुन राप्रिया ने 33 नर, गगन वत्स ने 18 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. इस तरह से पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई.

आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए कप्तान सिद्धांत शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. केशव डबास ने दो विकेट निकाले. जबकि, शिवम शर्मा और अमन चौधरी को एक-एक सफलता मिली.

---Advertisement---

आउटर दिल्ली ने 18 ओवर में हासिल किया टारगेट

टारगेट का पीछा करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर सनत सांगवान खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए. इसके बाद प्रियांस आर्या ने ऋषभ द्राल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. द्राल 32 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. जबकि, आर्या ने 76 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद केशव डबास ने नाबाद 46 और विकेटकीपर ध्रुव सिंह ने नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर दो ओवर शेष रहते हुए टीम को जीत दिला दी.

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स कप्तान हर्षित राणा, विकास दीक्षित और अर्जुन राप्रिया ने एक-एक विकट निकाले.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह के आलोचकों को दिया करारा जवाब, सिराज की अनदेखी पर जताई नाराजगी

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.