---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025: 52 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़कर छाए प्रियांश आर्या, आईपीएल के बाद इस लीग में की छक्कों की बारिश 

DPL 2025: डीपीएल 2025 में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए प्रियांश आर्या ने सिर्फ 52 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। प्रियांश की इस धमाकेदार पारी के कारण ही उनकी टीम मुकाबले में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। 

Priyansh Arya
Priyansh Arya

DPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जिसके कारण ही सभी की नजरें अब इस युवा खिलाड़ी पर टिकी हुई हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में अब प्रियांश आर्या ने फिर से अपने बल्ले का जादू दिखाया है। डीपीएल 2025 में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए आर्या ने सिर्फ 52 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। प्रियांश की इस धमाकेदार पारी के कारण ही उनकी टीम मुकाबले में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। 

प्रियांश आर्या ने जड़ा धमाकेदार शतक 

ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच डीपीएल 2025 का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पर ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां पर आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़ दिया। आर्या ने अपनी 56 गेंदों की पारी में 111 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.21 का है। आर्या की इस पारी के बदौलत ही उनकी टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए। आर्या के अलावा करण गर्ग ने 43 रनों की बेहद अहम पारी खेली। 

---Advertisement---

इसके पहले फेल हो रहे थे आर्या 

इस मुकाबले के पहले प्रियांश आर्या के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ रही थी। इससे पहले उन्होंने 8, 16 और 26 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के साथ प्रियांश ने फॉर्म में भी वापसी की है। आईपीएल का स्टार बनने के कारण ही प्रियांश से टीम की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। हालांकि आने वाले 6 मैचों में भी आर्या अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। जिससे उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बना सके। आर्या फिलहाल भारतीय टीम के लिए भी अपना दावा मजबूत कर रहे हैं।

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IPL 2026: आकाश चोपड़ा ने बताया, संजू सैमसन के लिए CSK की टीम किस खिलाड़ी को कर सकती है ट्रेड 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.