6 चौके, 3 छक्के… DPL 2025 में पंत ने मचाया तहलका, तूफानी अर्धशतक ठोककर बचाई टीम की लाज
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के 21वें मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 के बल्लेबाज प्रणव पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पंत की इस शानदार पारी के दम पर पुरानी दिल्ली की टीम एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का रोमांच जारी है. पुरानी दिल्ली 6 और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच लीग का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पुरानी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए. इस मुकाबले में पंत ने अपनी बल्ले से धमाल मचाया और टीम का स्कोर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
लेकिन हम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं, बल्कि पुरानी दिल्ली टीम के प्रणव पंत की बात कर रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की लाज बचा ली.
प्रणव पंत ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही ओपनर विवेक यादव सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, समर्थ सेठ 23 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, नंबर 3 पर आए प्रणव पंत ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 64 रन कूट डाले, जिसमें 6 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल थे.
उनकी इस दमदार पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए. वहीं, कप्तान वंश बेदी ने सिर्फ 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 28 रन का योगदान दिया. बता दें कि, प्रणव पंत गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले वाले दो मैचों में उन्होंने 40 और 46 रन बनाए थे.
A masterclass from Pranav Pant! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 12, 2025
Pranav Pant | Purani Dilli-6 | East Delhi Riders | Vansh Bedi | Anuj Rawat #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket pic.twitter.com/T1v8npT7cY
ऋषभ पंत नहीं खेल रहे DPL
गौरतलब है कि पुरानी दिल्ली 6 की कमान शुरू में ऋषभ पंत के हाथ में थी. फ्रेंचाइजी ने उन्हें DPL 2025 सीजन के लिए रिटेन किया था, लेकिन एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मैच में चोटिल होने के बाद वो दिल्ली प्रीमियर लीग से बाहर हैं. अब कप्तानी वंश बेदी संभाल रहे हैं, जो इस सीजन में भले छोटी लेकिन बेहद आक्रामक पारियां खेल रहे हैं. हालांकि मिडल ऑर्डर में ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाज की कमी टीम को जरूर खल रही है.