DPL 2025: 5 छक्के, 10 चौके… 187.04 की स्ट्राइक रेट से ठोका धमाकेदार शतक, फिर भी हार गई टीम
DPL 2025: पुरानी दिल्ली 6 ने दिल्ली प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस को 15 रनों से हरा दिया. वेस्ट दिल्ली की ओर से आयुष दोसेजा ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन ये उनकी पारी बेकार चली गई.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. वेस्ट दिल्ली की ओर से आयुष दोसेजा ने धमाकेदार शतक जड़ा, लेकिन ये शतक भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका. पहले बैटिंग करते हुए पुरानी दिल्ली ने वेस्ट दिल्ली के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन वेस्ट की टीम 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और पुरानी दिल्ली ने 15 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया.
पुरानी दिल्ली ने की शानदार बल्लेबाजी
वेस्ट दिल्ली लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. टीम के ओपनर आरुष मल्होत्रा ने 21 रन बनाए, जबकि समर्थ सेठ ने ताबड़तोड़ अंदाज में 36 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे.
इसके बाद देव लाकड़ा ने 31 गेंदों पर शानदार 47 रन ठोके और अंत में एकांश डोबाल ने 11 गेंदों पर नाबाद 20 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत किया. वहीं, वेस्ट दिल्ली की ओर से शुभम दुबे को 2 विकेट झटके, जबकि भगवान सिंह और अनिरुद्ध चौधरी ने 1-1 विकेट लिया.
Purani Dilli-6 won a nail-biting thriller against West Delhi Lions! 🏏
Vansh Bedi | Purani Dilli-6 | Nitish Rana | West Delhi Lions | Adani Delhi Premier League 2025 | #DPL #DPL2025 #Cricket #Delhi pic.twitter.com/1q0gvKWjhl---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 7, 2025
आयुष दोसेजा की शतकीय पारी गई बेकार
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर कृष यादव ने 12 और अंकित कुमार खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि, तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए आयुष दोसेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों में 101 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.04 का रहा.
लेकिन उनकी ये शतकीय पारी बेकार चली गई, क्योंकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया.
A classy hundred from Ayush Doseja against Purani Dilli-6! 💥 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 7, 2025
Ayush Doseja | West Delhi Lions | Adani Delhi Premier League 2025 | #DPL #DPL2025 #Cricket #Delhi pic.twitter.com/4oKE4dYg2S
कप्तान नितीश राणा ने 15, नमन तिवारी ने 5 और मयंक गुसाईं ने सिर्फ 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. अंत में वेस्ट दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और 15 रन से मैच हार गई. वहीं, पुरानी दिल्ली की ओर से रजनीश दादर और आयुष सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके.
Ayush Doseja’s amazing century put pressure on Purani Dilli-6! 💥
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 7, 2025
Ayush Doseja | West Delhi Lions | Adani Delhi Premier League 2025 | #DPL #DPL2025 #Cricket #Delhi pic.twitter.com/r9CLJB32fL