---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025: पुरानी दिल्ली 6 को हराकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने बनाई प्लेऑफ में जगह, आखिरी ओवर में दिखा गजब का रोमांच

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में बुधवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने बारिश से प्रभावित 7 ओवरों के मुकाबले में 134 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 पर 8 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

DPL 2025
DPL 2025

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पुरानी दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 7 ओवर में 134 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे सुपरस्टार्ज की टीम ने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. टीम के कप्तान तेजस्वी दहिया और अनमोल शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ ही सुपरस्टार्ज ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.

पुरानी दिल्ली ने बनाए थे 133 रन

बारिश के कारण देर शुरू हुए इस मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया. देव लकड़ा और युग गुप्ता की तूफानी पारी के बदौलत टीम ने 3 विकेट पर 133 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लकड़ा ने सिर्फ 23 गेदों पर नाबाद 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए. जबकि युग ने 14 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए.

---Advertisement---

कप्तान दहिया और अनमोन ने खेली तूफानी पारी

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम को कप्तान तेजस्वी दहिया और अनमोल शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 5.5 ओवरों में 122 रन बना डाले. इस दौरान कप्तान दहिया ने सिर्फ 21 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 328.57 का रहा. वहीं, अनमोल ने 17 गेंदों में 8 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली.

---Advertisement---

आखिरी ओवर में दिखा गजब का रोमांच

हालांकि, आखिरी ओवर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. पुरानी दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज गौरव सरोहा अंतिम ओवर करने आए और अनमोल शर्मा स्ट्राइक पर थे. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया, जबकि दूसरी गेंद पर अनमोल ने एक रन लिया. वहीं, तीसरी गेंद पर विजन पांचाल अपना विकेट गंवा बैठे.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुमित कुमार बेनीवाल ने चौथी गेंद पर एक रन लेकर अनमोल को स्ट्राइक दिया. अब दो गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन अनमोल ने 5वीं गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ सुपरस्टार्ज की टीम ने प्लेऑफ के क्वालीफाई कर लिया है, जबकि पुरानी दिल्ली की टीम एलिमिनेट हो गई है.

ये भी पढ़ें- R Ashwin IPL को अलविदा कहने के बाद विदेशी लीगों में बिखेरेंगे जलवा, संन्यास के बाद मास्टर प्लान तैयार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.