---Advertisement---

 
क्रिकेट

DPL 2025: सुमित के ‘पंजे’ में फंसी पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली ने 46 रनों से रौंदा

DPL 2025: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने डीपीएल 2025 के मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 को 46 रन से हरा दिया. सुमित कुमार बेनीवाल ने 5 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 25 साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेला गया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ दिल्ली की टीम ने शानदार अंदाज में 46 रनों से जीत दर्ज की. साउथ दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में पुरानी दिल्ली 6 की टीम 138 रन ही बना सकी. डीपीएल के इस सीजन में पुरानी दिल्ली 6 टीम की ये तीसरी हार है. पांजा खोलने वाले सुमित कुमार बेनीवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

साउथ दिल्ली ने बनाए थे 184 रन

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम की शुरुआत तेज रही. सलामी बल्लेबाज अनमोल शर्मा ने 58 और अनकुर कौशिक ने 21 रन बनाए. कप्तान आयुष बडोनी (19 रन) और विकेटकीपर तेजस्वी दहिया (14 रन) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. मिडिल ऑर्डर में कुंवर बिधूरी ने 22 और विजन पांचाल ने 31 रन जोड़े. हालांकि निचले क्रम में बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए और पूरी टीम 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई.

पुरानी दिल्ली 6 टीम के लिए गेंदबाजी में ललित यादव और राजनीश डडर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आयुष सिंह को 2 और प्रदीप पराशर को 1 विकेट मिला.

---Advertisement---

सुमित के पंजे में फंसी पुरानी दिल्ली

184 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 की टीम सिर्फ 138 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 46 रन से हार गई. सुमित कुमार ने अपनी गेंदबाजी में टीम को फंसा लिया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले पांच विकेट सिर्फ 19 रन पर गिर गए. समर्थ सेठ ने 5 रन और कप्तान वंश बेदी ने 9 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में ललित यादव ने 22 और एकांश डोबाल ने 63 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला.

सुमित कुमार बेनीवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि अभिषेक खंडेलवाल को 4 विकेट मिले. अमन भारती को एक सफलता मिली. साउथ दिल्ली की शानदार गेंदबाजी के सामने पुरानी दिल्ली की टीम टिक नहीं सकी.

ये भी पढ़ें:- The Hundred 2025: जोश बटलर और हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया तूफान, मैनचेस्टर ऑरिजनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 57 रनों से रौंदा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.