DPL 2025: बारिश में धुला अहम मुकाबला, इस टीम का सफर हुआ लगभग खत्म, देखें पॉइंट्स टेबल
DPL 2025: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मंगलवार को दिल्ली प्रीमियर लीग का 36वां मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा. इस मुकाबले में सिर्फ 12 ही ओवर फेंके जा सके और फिर बारिश के कारण मैर रद्द करना पड़ा.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. 29 अगस्त से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद 31 अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा. वहीं, मंगलवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच दिल्ली प्रीमियर लीग का 36वां मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में 12 ओवर का खेल चला, लेकिन बारिश के चलते कोई नतीजा नहीं निकल सका. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट बांट दिया गया.
अंकुर और अनमोल ने खेली शानदार पारी
इस मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बैटिंग करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम को अंकुर कौशिक और अनमोल शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ओपनर ने मिलकर 9.1 ओवर में 85 रनों की साझेदारी की. अनमोल ने 32 गेदों में एक छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए, जबकि अंकुर ने 31 गेंदों पर 2 छक्के और तीन चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली.
वहीं, कप्तान तेजस्वी दहिया (11) और कुंवर बिधूड़ी (4) क्रीज पर मौजूद थे. सुपरस्टार्स की टीम 12 ओवरों में दो विकेट खोकर 109 रन बना चुकी थी, तभी बारिश ने खेल में दखल दे दिया और इसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका. वहीं, स्ट्राइकर्स के लिए कप्तान हर्षित राणा ने एक विकेट लिया.
Match 36 between South Delhi Superstarz and North Delhi Strikers has been abandoned due to rain.
Both teams will share 1 point each on the points table.
South Delhi Superstarz | North Delhi Strikers | Digvesh Singh Rathi | Harshit Rana | #DPL2025 #DPL #AdaniDPL2025 pic.twitter.com/JzustuiDsB---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2025
इस टीम का सफर हुआ लगभग खत्म
वहीं, इस मैच के रद्द होने के बाद नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के प्लेऑफ में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है. DPL 2025 पॉइंटस टेबल की बात करें, तो ईस्ट दिल्ली राइडर्स 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं, सेंट्रल दिल्ली किंग्स 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इन दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
वहीं, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 9 में से तीन मुकाबले जीतकर चौथे पायदान पर मौजूद है, जबकि 9 में से चार मुकाबले गंवाकर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स छठे स्थान पर है. अब इन दोनों टीमों के 1-1 मैच बाकी हैं, लेकिन स्ट्राइकर्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो गया है. टीम के खाते में 8 अंक हैं और वह आखिरी मैच जीतकर भी 10 अंक ही जुटा पाएगी, जो अगले चरण में क्वालीफाई के लिए काफी नहीं होगा.
The leader shows the way! Harshit Rana picks up a crucial wicket. 👊 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2025
Harshit Rana | South Delhi Superstarz | North Delhi Strikers | Digvesh Singh Rathi | #DPL2025 #DPL #AdaniDPL2025 pic.twitter.com/u4YoXkenh3