W W W W W: सिर्फ 19 रन देकर खोला पंजा, बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा Ayush Badoni का साथी, देखें VIDEO
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में आयुष बदोनी की टीम के एक तेज गेंदबाज ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. इस गेंदबाज की रफ्तार के आगे विपक्षी टीम के सभी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. महज 19 रन देकर इस गेंदबाज ने 5 विकेट हासिल किए. कौन है ये धाकड़ गेंदबाज आइए आपको भी बताते हैं.
DPL 2025: भारत में कई जगह इन दिनों टी20 लीग की धूम देखने को मिल रही है. इसी में से एक दिल्ली प्रीमियर लीग भी है. इस लीग में हर दिन धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिसमें युवा खिलाड़ी अपनी शानदार प्रतिभा भी दिखा रहे हैं. साउथ दिल्ली सुपरस्टार बनाम पुरानी दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में आयुष बदोनी की कप्तानी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने जीत हासिल कर ली. इस मैच में बदोनी की टीम के एक युवा तेज गेंदबाज ने जमकर कहर बरपाया. बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से ध्वस्त करते हुए इस गेंदबाज ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
बदोनी की टीम का घातक तेज गेंदबाज
26 साल के सुमित कुमार बेनीवाल ने पुरानी दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए धमाल मचा दिया. उनकी तेज रफ्तार भरी गेंदों का पुरानी दिल्ली के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा. सुमित ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन खर्च किए और 5 विकेट चटकाए.
Wicket storm! Sumit Kumar’s on fire! 🌪️🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 17, 2025
Sumit Kumar | South Delhi Superstarz | Purani Dilli-6 | Ayush Badoni | Vansh Bedi | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #T20 #Cricket #Delhi pic.twitter.com/El49YYcxtf
उनकी इस धारदार गेंदबाजी के दम पर ही साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने इस मैच में बड़ी ही आसानी से जीत हासिल कर ली. लीग के इस सीजन में अभी तक वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने खेले 5 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उनका औसत 13.80 का रहा है.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार को मिली तीसरी जीत
साउथ दिल्ली सुपरस्टार की टीम ने इस मैच में पुरानी दिल्ली को 46 रनों हरा दिया. टीम के लिए सीजन की ये तीसरी जीत रही और इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल में टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बदोनी की टीम ने 20 ओवर में बोर्ड पर 184 रन टांग दिए. टीम की तरफ से अनमोल शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 37 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली की टीम कभी भी मैच में नजर नहीं आई. एकांश डोबाल को छोड़ दें तो टीम का कोई भी बल्लेबाज रंग में नहीं दिखा. उन्होंने 42 गेंदों में 63 रनों की पारी जुझारू पारी खेली. उनके आउट होते ही टीम ने दम तोड़ दिया और मैच में हार का सामना किया.