DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का धमाकेदार सीजन खत्म हो चुका है. वेस्ट दिल्ली लायंस ने फाइनल मुकाबले में सेंट्र दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. नीतीश राणा की कप्तानी में वेस्ट दिल्ली की टीम ने पहली बार खिताब जीता है. वहीं, इस लीग में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. DPL 2025 सीजन में अर्पित राणा ने अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया. अर्पित ने इस सीजन में खेले 11 मैचों में कुल 495 रन ठोके और टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
वहीं, बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने भी अपनी बैटिंग का जलवा बिखेरा और 9 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट से कुल 449 रन बनाए. उनके अलावा, 22 साल के यश ढुल ने इस सीजन 8 मैचों में दो शतकों के साथ कुल 435 बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं, मनी ग्रेवाल ने अपनी गेंदबाजी को जोहार दिखाया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 11 मैचों में कुल 20 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा, सिमरजीत सिंह भी 20 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.