DPL 2025 के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस दिन खेले जाएंगे ये 2 मुकाबले, जानें क्या है नई तारीख?
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरा सीजन का रोमांच चरम पर है. इसी बीच सीजन के दो मैचों को रिशेड्यूल किया गया है. 13 अगस्त होने वाले दो मुकाबले अब 12 अगस्त को खेले जाएंगे.

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का रोमांच जारी है और फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहा है. ईस्ट दिल्ली राइडर्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम सबसे नीचे आखिरी स्थान पर है. लेकिन सीजन के बीच में ही DPL के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है. लीग के दो मुकाबलों को रिशेड्यूल किया गया है, जो लीग की दिशा और दशा तय कर सकती है.
सीजन के बीच रिशेड्यूल हुए 2 मैच
DPL 2025 में 13 अगस्त को होने वाले दो मुकाबलों की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब ये दोनों मुकाबले 13 अगस्त की बजाय 12 अगस्त को खेले जाएंगे. यानी 12 अगस्त को फैंस को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक नहीं, बल्कि दो मैच देखने को मिलेंगे. पहला मैच दोपहर 2 बजे आउटर दिल्ली वॉरियर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे पुरानी दिल्ली-6 और ईस्ट दिल्ली राइडर्स आमने-सामने होंगी.
हालांकि, आयोजकों ने 9 अगस्त को ही इस बदलाव की जानकारी दे दी थी. DPL ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि, “13 अगस्त को होने वाले मैच अब 12 अगस्त को खेले जाएंगे. आपके टिकट नई तारीख पर भी मान्य रहेंगे. मैच उसी जगह, उही समय पर होगा बस एक दिन पहले.”
The matches scheduled for 13th August 2025 will now be played on 12th August 2025! 🏏
Your tickets dated 13th August will still be valid for entry on the new date. Same venue, same time — just one day earlier! ⚡
Delhi Premier League 2025 | DPL 2025 | DPL | #AdaniDPL2025… pic.twitter.com/8zZUTfwupP---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 9, 2025
पॉइंट्स टेबल में ईस्ट दिल्ली टॉप पर
ईस्ट दिल्ली राइडर्स इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. दिल्ली राइडर्स की टीम 9 पॉइंट्स और +0.045 नेट रन रेट के साथ टॉप पर कब्जा जमाया हुए है. इसके बाद सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम है, जिसने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 1 बेनतीजा रहा है. 7 पॉइंट्स और शानदार +4.221 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं.
वेस्ट दिल्ली लॉयंस तीसरे स्थान पर है, जिसने 4 में से 2 मैच जीते हैं. वहीं, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की हालात बहुत खराब है. चार में से 3 मैच हारकर साउथ दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. उसके खाते में केवल 1 पॉइंट और -3.423 नेट रन रेट है.