DPL 2025 ऑक्शन में सहवाग के बेटे की लगी लॉटरी, जानें किसी टीम कितने में खरीदा?
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि, उनके छोटे बेटे वेदांत ऑक्शन में अनसोल्ड रहे.

DPL 2025 Auction: अगस्त में दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज होने वाला है. इससे पहले रविवार, 6 जुलाई को DPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इसमें भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग की लॉटरी लगी है, जबकि छोटे बेटे वेदांत अनसोल्ड रहे.
सहवाग दिल्ली में आयोजित इस डीपीएल ऑक्शन में अपने दोनों बेटों को लेकर पहुंचे थे. उनके दोनों बेटे दिल्ली की ओर से जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं. नीलामी में पहले वेदांत का नाम आया, लेकिन उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. इसके कुछ मिनट बाद जैसे ही आर्यवीर का नाम आया, उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ लग गई.
आर्यवीर सहवाग पर लगी बड़ी बोली
DPL 2025 के ऑक्शन में वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर ने सबका ध्यान खींचा. नीलामी में आर्यवीर सहवाग को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखिर में आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीद लिया. दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले ओपनर आर्यवीर अक्सर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं.
पिछले साल ही उन्होंने दिल्ली स्टेट टीम के लिए खेलते हुए 297 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी. आर्यवीर ने ये शानदार पारी कूच बिहारी ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ खेली थी. हालांकि, वे अपने पिता के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 319 को पार नहीं कर पाए.
वेदांत सहवाग रहे अन्सोल्ड
सहवाग के छोटे बेटे वेदांत इसी साल विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सुर्खियों में आए थे. 14 साल के वेदांत एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली अंडर-16 की ओर से खेलते हुए सिर्फ 5 मैचों में सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए थे. इस शानदार प्रदर्शन पर खुद वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर गर्व जताते हुए उनकी तारीफ की थी. इसके बावजूद वेदांत को DPL में किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई.