DPL 2025: वेस्ट दिल्ली लायंस ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को 15 रन से हराया, वैभव रावल की फिफ्टी नहीं आई काम
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में शनिवार को बारिश से प्रभावित मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 15 रनों से हरा दिया. यह लायंस की सीजन की तीसरी जीत रही . पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार (16 अगस्त) को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला खेला गया. बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 15 रनों से जीत दर्ज की. यह वेस्ट दिल्ली लायंस की सीजन की तीसरी जीत रही. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम ने 138 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 7.1 ओवर में 61 रन बनाए और डीएलएस नियम के तहत मैच अपने नाम कर लिया.
न्यू दिल्ली टाइगर्स की खराब शुरुआत
न्यू दिल्ली टाइगर्स की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ही ओवर में ओपनर शिवम गुप्ता और बल्लेबाज पर्थ बाली खाता खोले बिना आउट हो गए. विकेटकीपर केशव दलाल 4 रन और ओपनर ध्रुव कौशिक 10 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे. चार ओवर में मात्र 17 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद कप्तान हिम्मत सिंह और वैभव रावल ने मिलकर पारी को संभाला.
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 69 रनों की अहम साझेदारी की. हिम्मत सिंह ने 30 रन बनाए, जबकि वैभव रावल ने 50 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली. दीपक पुनिया ने 1 रन, अजय राणा ने 3 रन बनाए. लक्ष्य 13 और पंकज जायसवाल 3 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए.
वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए मनन भारद्वाज ने तीन विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं अनिरुद्ध चौधरी और शुभम दुबे दो-दो विकेट निकालने में कामयाब रहे. मयंक गुसाईं को एक सफलता मिली.
वेस्ट दिल्ली लायंस ने 15 रन से जीता मुकाबला
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अंकित कुमार ने 25 रन बनाए लेकिन वह पर्थ बाली की गेंद पर पवेलियन लौटे. दो शुरुआती झटकों के बाद अयुष डोसेजा (13 रन) और कप्तान नीतिश राणा (8 रन) क्रीज पर टिके हुए थे. लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया और दोबारा शुरू नहीं हो सका. अंत में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत वेस्ट दिल्ली लायंस ने 15 रनों से यह मुकाबला जीत लिया.
न्यू दिल्ली टाइगर्स के लिए प्रिंस यादव और पर्थ बाली ने एक-एक विकेट चटकाए. न्यूज दिल्ली की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में न्यू दिल्ली की टीम आखिरी स्थान पर है.