DPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी वेस्ट दिल्ली लायंस, अब 1 स्लॉट के लिए 3 टीमों में संघर्ष जारी
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार (26 अगस्त) को डबल हेडर मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. प्लेऑफ में दो टीम की जगह पक्की हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 37 वेस्ट दिल्ली लायंस और आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द कर दिया गया. इससे पहले दिन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण वह भी रद्द हो गया. मैच रद्द होने के बाद वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर ली. दिल्ली लायंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है.
बारिश के चलते रद्द हुआ मुकाबला
दिन में खेले गए मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम ने 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे. ओपनर अंकुर कौशिक ने 41 और अनमोल शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. इनके बाद कप्तान और विकेटकीपर तेजस्वी दहिया ने नाबाद 11 रन और कुंवर बिधूड़ी ने 4 रन बनाए. लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और खेल को रोकना पड़ा. इसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया.
Match 37 between West Delhi Lions and Outer Delhi Warriors has been abandoned due to a wet outfield.
Both teams will share 1 point each on the points table.
The West Delhi Lions have qualified for the playoffs.
West Delhi Lions | Outer Delhi Warriors | Nitish Rana | Siddhant… pic.twitter.com/6vxJj9ErFP---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2025
प्लेऑफ में दो जगह पक्की
दिल्ली प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ कर चुकी है. मंगलवार को वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई. अब टॉप फोर में बाकी बचे एक जगह के लिए साउथ सुपरस्टार्ज, न्यूज दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच संघर्ष जारी है.