DPL 2025: सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 15 रन से हराया, यश ढुल रहे जीत के हीरो
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार (16 अगस्त) को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 15 रन से हारा दिया. यश ढुल ने तूफानी पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मुकाबला शनिवार (16 अगस्त) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 15 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. बारिश के कारण मैच 16-16 ओवर का कर दिया गया था. सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन बनाए. इसके जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 182 रन ही बना सकी.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए यश ढुल ने 51 गेंदों में 105 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह इस सीजन में उनका दूसरा शतक है. इससे पहले तीन अगस्त को ढुल ने शतकीय पारी खेली थी.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बनाए 197 रन
ओपनर यश ढुल (105) ने शतकीय पारी खेली. युगल सैनी ने भी 28 गेंदों में 63 रन बनाए. इसके अलावा सिद्धार्थ जुन ने 16 रनों की पारी खेली. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. टीम के तीन खिलाड़ी खाता खोले बिना आउट हो गए. इस तरह से टीम ने 16 ओवर में सात विकेट खोकर 197 रनों का टारगेट सेट किया.
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए कप्तान हर्षित राणा और अर्जुन राप्रिया ने तीन-तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक सफलता मिली.
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की पारी
जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम 16 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन ही बना सकी. ओपनर सार्थक रंजन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, जबकि अर्नव बुग्गा ने 43 रन की पारी खेली. वैभव कांडपाल ने 34, विकास दीक्षित ने 15, कप्तान हर्षित राणा ने 14 और अर्जुन राप्रिया ने 11 रन बनाए. यश डबास और दीपांशु गुलिया ने 3-3 रन, जबकि प्रणव राजुवंशी और सिद्धांत बंसल ने 1-1 रन बनाए. टीम लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई और उसे हार का सामना करना पड़ा.
सेंट्रल दिल्ली की ओर से सिमरजीत सिंह और तेजस बारोका ने 2-2 विकेट लिए. मनी ग्रेवाल, गविंश खुराना, जॉन्टी सिधु और जसवीर शेरावत ने 1-1 विकेट चटकाए.