Dream11 ने BCCI से तोड़ी स्पॉन्सरशिप डील! अब टीम इंडिया की जर्सी से हटेगा नाम, जानिए वजह
Dream11 ने नया ऑनलाइन गेमिंग कानून लागू होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ अपनी स्पॉन्सरशिप डील खत्म कर दी है. अब एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम11 का नाम नहीं दिखेगा. पढ़ें पूरी खबर..

ऑनलाइन गेमिंग पर नया कानून आने के बाद Dream11 कंपनी चर्चा में आ गई है. इस कानून के लागू होने के कुछ ही दिन बाद ड्रीम11 ने बीसीसीआई के साथ अपनी स्पॉन्सरशिप डील को खत्म कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम11 के कुछ अधिकारियों ने बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कंपनी अब इस डील को आगे नहीं बढ़ा पाएगी. इसका मतलब है कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम11 का नाम नहीं दिखेगा.
यह डील 2023 में शुरू हुई थी और 2026 तक चलने वाली थी, जिसकी कुल वैल्यू 358 करोड़ रुपये थी. लेकिन नए ऑनलाइन गेमिंग कानून से ड्रीम11 जैसे पैसे वाले गेमिंग प्लेटफॉर्म को बड़ा झटका लगा है.
कंपनी को नहीं देना होगा जुर्माना
एक अधिकारी ने बताया कि इस डील के समय एक ऐसा क्लॉज जोड़ा गया था, जो कहता है कि अगर किसी सरकारी नीति से कंपनी के कारोबार पर असर पड़ता है, तो वह बिना जुर्माने के डील खत्म कर सकती है. इसलिए ड्रीम11 को अब कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी.
18 साल पहले हुई थी शुरुआत
ड्रीम11 की शुरुआत करीब 18 साल पहले हुई थी और अब यह भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है. इसकी ब्रांड वैल्यू लगभग 8 बिलियन डॉलर (करीब 69 हजार करोड़ रुपये) आंकी गई है. अब BCCI जल्द ही नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी कर सकता है.