Dream 11: अगर आपका सपना है कि फैंटेसी ऐप पर करोड़पति बनना है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ, तो ये मौका आपके लिए है. Dream 11 पर अब आप फ्री में टीम बनाकर भी करोड़पत्ति बन सकते हैं. भारत में ऑनलाइन गेमिंग कानून आ चुका है और सभी रियल मनी गेम बैन हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद आपके लिए एक ऐसा ऑफर आया है जो करोड़पति बनने का दरवाजा रास्ता खोल सकता है. ड्रीम 11 पर इस समय The Hundred टूर्नामेंट के मुकाबले चल रहे हैं और इसमें आप बिना पैसे लगाए हिस्सा ले सकते हैं.
यहां अब आप फ्री में 15 लाख का कॉन्टेस्ट जॉइन कर सकते हैं. इस कॉन्टेस्ट में रैंक 1 वाले को सीधे एक चमचमाती SUV कार मिलेगी, जिसकी कीमत 15 से 20 लाख है. इसके साथ आपको 500 ड्रीम कॉइंस भी मिलने वाले हैं. वहीं, रैंक 2 पर एक लाख रुपये का गोल्ड वर्थ (लगभग 5 ग्राम) मिलेगा. इसे बेचकर आराम से कैश इन कर सकते हो. जबकि रैंक 3 से 7 तक के सबको Samsung A16 स्मार्टफोन मिलेगा. रैंक 8 से 500 तक हर किसी को 10,000 ड्रीम कॉइंस मिलेंगे. इतना ही नहीं, रैंक 501 से 16,000 तक हर किसी को 4,000 ड्रीम कॉइंस मिलने वाले हैं. आप इन ड्रीम कॉइंस को अलग-अलग वेबसाइट्स से शॉपिंग कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देंखें.