IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के स्टार पावर हिटिंग बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने अपने नए फैसले से हर किसी का दिल जीतने का काम किया है. उन्होंने तमिलनाडु के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत वो 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को 7 लाख रुपये देंगे. हर खिलाड़ी को 70 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. शिवम दुबे ने तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ (टीएनएसजेए) के पुरस्कार और छात्रवृत्ति समारोह के दौरान ये वादा किया.
A GREAT GESTURE BY SHIVAM DUBE 💛
– Dube has promised to give 70,000 RS to each 10 Athletes from Tamil Nadu for the next generation of Indian Sportspersons. pic.twitter.com/X7rU9djr2K---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2025
युवाओं की मदद का एक प्रयास – दुबे
अपने इस दिल छू लेने वाले फैसले पर शिवम दुबे ने कहा, इस तरह के फैसले युवा खिलाड़ियों के लिए मेरा मदद करने का एक प्रयास है. इससे युवा एथलीटों का हौसला भी बढ़ेगा. ये छोटी-छोटी चीजें उन्हें मेहनत करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरणा देने का काम करती हैं. मुझे अन्य राज्यों के बारे में पता नहीं है लेकिन मैंने मुंबई में ऐसी पहल देखी है. मैं निश्चित रूप से अन्य राज्यों को भी ऐसे कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहूंगा.”
विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे शिवम
हाल ही में पिछले साल टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया था. भारतीय स्क्वाड में उनका नाम भी शामिल था. फाइनल मैच में जिस वक्त भारतीय पारी लड़खड़ा रही थी तब विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने एक छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
आईपीएल के 18वें सीजन में वो सीएसके के लिए खेल रहे हैं लेकिन अभी तक टीम के साथ साथ वो भी कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. इस सीजन के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पुराने घर में दिखेगा KL Rahul का दम, क्या पूरा कर पाएंगे हुई बदसलूकी का बदला?